• Sat. May 4th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

जेडीए ने अनाधिकृत पोस्टर एवं बैनरों को हटाया

जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई कर प्राधिकरण गैंट्रीज पर बिना अनुमति व अनाधिकृत रूप से लगे पोस्टर व बैनरों को हटाया जा रहा है। लोकसभा आम चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता की अनुपालन में प्राधिकरण दस्ते द्वारा बुधवार को सघन कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर अवैध व अनाधिकृत रूप से लगे पोस्टर, फ्लैक्स एवं बैनरों को हटाया गया। उप सचिव एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी जेडीए कंचन राठौड़ एवं मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीता के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षण पश्चिम मय जेडीए दस्ते द्वारा जोधपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए गैंट्रीज के साइनेज पर बिना अनुमति और अनाधिकृत रूप से लगे पोस्टर, फ्लैक्स एवं बैनरों को स्काई लैब की सहायता से हटाया गया। साथ ही शाम को 6:00 बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को आवंटित एवं अनुमोदित स्थानों पर से भी आदर्श आचार संहिता की अनुपालन में पोस्टर, फ्लैक्स एवं बैनरों को स्काई लैब की सहायता से हटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *