• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

जोधपुर में गर्मी कम करने के लिए बनाया धांसू प्लान, कूलिंग स्टेशन करेगा लोगों को कूल

नगर निगम उत्तर ने हीट एक्शन प्लान के तहत महिला हाउसिंग ट्रस्ट के साथ मिलकर कबीर नगर में कूलिंग स्टेशन स्थापित किया है. आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि जोधपुर शहर को सूर्य नगरी के नाम से पहचाना जाता है. यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के पार चला जाता है. हर साल हीट एक्शन प्लान तैयार किया जाता है. अतुल प्रकाश ने बताया कि नगर निगम उत्तर ने अलग-अलग जगह पर कूलिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. कूलिंग स्टेशन आलम लोगों को गर्मी से छुटकारा दिलाएगी. आयुक्त ने बताया कि इस कूलिंग स्टेशन में गर्मी के दिनों में आम जन आराम कर सकेंगे. कूलिंग स्टेशन में आने वाले लोगों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. पीने के पानी का विशेष प्रबंध किया गया है. नगर निगम उत्तर की ओर से हीट एक्शन प्लान के तहत गर्मी के बारे में लोगों को वार्निंग दी जा रही है.कूलिंग स्टेशन में अत्यधिक गर्मी में गरीब शहरी आबादी को राहत मिलती है. यह कूलिंग स्टेशन उच्च तापमान से राहत देता है. गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को कम करता है. बेघर व्यक्तियों, यात्रियों और अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वालों समूहो के लिए आवश्यक है. कूलिंग स्टेशन लू से भी छुटकारा दिलाता है. कूलिंग स्टेशन में मिस्ट फैन (पंखे) और खास तरह के पर्दे लगाए गए हैं. सौर पैनल कूलिंग स्टेशन में रोशनी, पंखे और स्प्रिंकलर चलाते हैं, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ बनाते हैं. विंड टावर गर्म हवा को ऊपर की तरफ बाहर निकालता है. लू में बेहतर आराम के लिए पीने के पानी, ओआरएस और  प्राथमिक चिकित्सा किट की सुविधा कूलिंग स्टेशन में दी गई है. कूलिंग स्टेशन की छत पर सोलर रिफलेक्टिव पेंट किया गया है. इसकी वजह से कूलिंग स्टेशन में लगभग 5-6 डिग्री तक का तापमान कम हो जाता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *