• Sat. May 18th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 8 मई को ओपन होगा:₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 8 मई को ओपन होगा। कंपनी इसके जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में कंपनी ₹1,000 करोड़ के लिए 3.17 करोड़ नए शेयर्स जारी करेगी।वहीं, ऑफर फॉर सेल यानी OFS से कंपनी 6.35 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹2,000 करोड़ जुटाएगी। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।कंपनी ने इस IPO का प्राइस बैंड ₹300 से ₹315 प्रति शेयर तय किया है। IPO के अपर प्राइस बैंड ₹315 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,805 निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट, यानी 611 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹199,892 इन्वेस्ट करने होंगे।कंपनी IPO का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा मिनिमम 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 2010 में बनी थी। कंपनी कम आय वाले लोगों को हाउसिंग लोन देती है। कंपनी मुख्य रूप से देश के टियर 4 और टियर 5 शहरों में ग्राहकों को सर्विस देती है।कंपनी हाउसिंग और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीद और कंस्ट्रक्शन के लिए मॉर्डगेज लोन देती है। 30 सितंबर, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पास देश के 20 राज्यों में 91 सेल ऑफिस सहित 471 ब्रांच का नेटवर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *