• Sat. May 18th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

‘मिशन साउथ’ को लेकर पीएम मोदी ने इन 5 राज्यों के किए सबसे ज्यादा दौरे

 2024 के चुनावी रण में बीजेपी लगातार एक्शन मोड पर दिख रही। पार्टी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने पर है। इसके लिए पार्टी खास प्लानिंग से आगे बढ़ रही। बीजेपी नेतृत्व ने इस बार उन इलाकों को टारगेट किया जहां पार्टी का प्रदर्शन 2019 के चुनावों में कमजोर रहा है। इनमें दक्षिण भारतीय राज्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ सालों में दक्षिण भारतीय राज्यों में पैठ बनाने को लेकर कई दौरे किए। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने दक्षिणी राज्यों में सबसे अधिक कर्नाटक का दौरा किया। उसके बाद तमिलनाडु में 39, केरल में 25, तेलंगाना में 22 और आंध्र प्रदेश में 15 दौरे किए।पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रिकॉर्ड से पता चलता है कि पीएम मोदी ने 26 मई 2014 से 17 अप्रैल 2024 के बीच पांच दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु की 146 यात्राएं कीं। उन्होंने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में इन राज्यों की 73-73 यात्राएं कीं। इनमें से एक तिहाई से अधिक यात्राएं पिछले तीन वर्षों में हुईं। इस दौरान 2022 में 13, 2023 में 23 और 2024 में 17 अप्रैल तक 23 यात्राएं की। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि के दौरान पीएम मोदी की ओर से की गई घरेलू यात्राओं में दक्षिणी राज्यों का दौरा पहले टर्म में 14 फीसदी से बढ़कर दूसरे कार्यकाल में 18 फीसदी पहुंच गया।मौजूदा लोकसभा चुनावों पर नजर डालें तो तमिलनाडु में पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को मतदान हुआ। केरल में दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। वहीं तेलंगाना और आंध्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। कर्नाटक में 26 अप्रैल को मतदान हुआ और 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग के बाद यहां भी मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। बीजेपी लगातार इस क्षेत्र में पैठ बनाने का प्रयास कर रही, हालांकि पार्टी के प्रयासों से अब तक कर्नाटक को छोड़कर कहीं भी ज्यादा चुनावी फायदा नहीं मिला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने आंध्र, केरल और तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीती। इन तीन राज्यों में पार्टी का वोट शेयर क्रमशः 0.97 फीसदी, 12 फीसदी और 3.6 फीसदी था। कर्नाटक में इसने 51 फीसदी वोट शेयर के साथ 25 सीटें जीती थी। तेलंगाना में 19.65 फीसदी वोट शेयर के साथ चार सीटें जीतीं। आंकड़े दर्शाते हैं कि पीएम मोदी ने दक्षिणी राज्यों में कुल 146 यात्राएं कीं। इनमें से 64 आधिकारिक और 56 गैर-आधिकारिक यात्राएं (चुनावी रैलियां और पार्टी फंक्शन) शामिल थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *