• Sat. May 4th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

 यवतमाल में भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी

महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक रैली के दौरान अचानक बेहोश हो गए. वह मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी चक्कर आया और गिर गए. इस दौरान मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें संभाला. इस घटना का वीडियो सामने आया है. हालांकि, गडकरी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अब ठीक हैं.जानकारी के मुताबिक, नितिन गडकरी बुधवार दोपहर यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपना भाषण शुरू ही किया था कि अचानक बेसुध होकर मंच पर गिर गए. गड़करी के गिरते ही रैली में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोग केंद्रीय मंत्री को तत्काल अस्पताल कर गए.इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है मंच पर मौजूद लोग और उनके सुरक्षकर्मी नितिन गडकरी को उठाकर ले जा रहे हैं. इस घटना के बाद गडकरी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’बता दें कि नितिन गडकरी यवतमाल में एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार गए थे. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश होकर गिए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *