• Sat. May 18th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

‘पहले रायबरेली तो जीत लो’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन Garry Kasparov ने क्यों दी Rahul Gandhi को ऐसी चुनौती

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ऐन मौके पर रायबरेली सीट से नामांकन करना चर्चा का सबब बना हुआ है. इसकी चर्चा देश ही नहीं विदेश तक हो रही है. यहां तक कि कई बार के विश्व चैंपियन और सर्वकालिक महान रूसी शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने भी इसे लेकर कांग्रेस के युवराज पर तंज कस दिया है. कास्पारोव ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट जीतने की चुनौती दे दी है. कास्पारोव की इस पोस्ट के बाद हंगामा मच गया है. हालांकि बाद में खुद कास्पारोव ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों लिखी है? चलिए हम आपको बताते हैं कि कास्पारोव ने क्यों राहुल गांधी को ऐसे ट्रोल किया है. दरअसल गैरी कास्पारोव ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शुक्रवार को एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, परंपरा कहती है कि आपको पहले रायबरेली जीतना चाहिए और फिर टॉप पोस्ट के लिए चैलेंज करना चाहिए.दरअसल कास्पारोव ने यह पोस्ट कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश के एक पोस्ट के जवाब में लिखी थी. जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी को भविष्य बताते हुए उन्हों शतरंज और सियासत, दोनों का मंझा हुआ खिलाड़ी बताया था. इसके बाद कास्पारोव ने मजाक में राहुल को ट्रोल करते हुए यह जवाब लिखा है. हालांकि इसे बेहद हैरानी से देखा गया है, क्योंकि कास्पारोव की इमेज एक बेहद गंभीर व्यक्ति की रही है.गैरी कास्पारोव ने अपने इस पोस्ट को लेकर हालांकि बाद में खुद ही स्पष्टीकरण दिया. बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी द्वारा उन्हें जवाब दिए जाने पर उन्होंने उसे रिशेयर करते हुए लिखा, बहुत उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा. लेकिन जैसा मुझे एक बार 1000 आंखों वाले सर्वदर्शी राक्षस बताया गया था तो मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में हाथ आजमाते हुए देखने से नहीं चूक सकता. राहुल गांधी शतरंज के खेल को बेहद पसंद करते हैं. ये बात उन्होंने कई बार मंच से भी कही है. हाल ही में उन्होंने शतरंज और राजनीति की चालों में समानता का जिक्र किया था. इस दौरान उन्होंने कास्पारोव को ही अपना फेवरेट प्लेयर बताया था. जयराम रमेश ने राहुल के इसी बयान को लेकर उन्हें सियासत और शतरंज, दोनों का बेहतरीन खिलाड़ी बताया था. रणवीर शौरी ने कास्पारोव को टैग करते हुए वही वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल इस दिग्गज रूसी प्लेयर को अपना फेवरेट बताते दिख रहे हैं. इसके बाद ही कास्पारोव ने स्पष्टीकरण दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *