• Sun. Apr 28th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

बिना भेदभाव के जरूरतमंद विद्या​र्थियों को ट्रस्ट से लाभ दिलवाना ही उद्देश्य:उपाध्याय

(लालाराम)
देणोक:-जरूरतमंद विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिवि​धियों के उद्देश्य से संचालित होने वाले गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय ट्रस्ट अखिल भारत वर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट के चुनाव बीकानेर में संपन्न हुए,इस
दौरान अध्यक्ष पद पर हरि गोपाल उपाध्याय को निर्विरोध निर्वाचित किया।इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद उपाध्याय सेवानिवृत न्यायाधीश ने बताया कि विगत 23 मार्च को ट्रस्ट के चुनाव को लेकर 6 आवेदन
पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से चार आवेदन पत्र में त्रुटियां पाइ जाने पर निरस्त कर दिए, दो आवेदन बीकानेर से हरि गोपाल उपाध्याय व जोधपुर से अनिल उपाध्याय के नामांकन वैध पाए गये ।वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन
अनिल उपाध्याय जोधपुर ने नाम वापस ले लिया।इस ​िस्थति में हरि गोपाल उपाध्याय को ट्रस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया, इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट जयदयाल उपाध्याय एवं हेमाराम जोशी
ने हरिगोपाल उपाध्याय को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। स्वागत समारोह के दौरान बड़ी संख्या में उप​िस्थत ग्रामीणों को सम्बो​धित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्याय ने सम्बो​धित करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यही रहेगा की समाज का कोई जरूरतमंद परिवार का छात्र ट्रस्ट की योजना से वंचित ना रहे। इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक ओमप्रकाश जोशी ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युम्न जोशी ,वरिष्ठ समाजसेवी गौरी शंकर पंचारिया ,रामस्वरूप जोशी चांपासर ,मानाराम पंचारिया नागौर, प्रेम शर्मा रोहिणी, भँवर लाल पंचारिया बेदु, गुर्जर गॉड ब्राह्मण हितकारिणी सभा बीकानेर के अध्यक्ष विजय जोशी, गौतम नारायण सेवा अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय,केमिस्ट्री एसोसिएशन
सचिव किशन जोशी, मगन पानेचा, विप्र सेना के अध्यक्ष इंद्र चंद जाजड़ा, न्याति ब्राह्मण महासंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मोहनलाल जाजड़ा गौतम सेवा ट्रस्ट के ओमप्रकाश जोशी,यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के भैरू सिंह राजपुरोहित, गौतम भवन
नोखा के अध्यक्ष मोहन लाल पंचारिया,गोपाल जोशी,मनीष चतुर्वेदी,, विप्र सेना के रविन्द्र जाजड़ा,व महादेव उपाध्याय प्रवीण जाजड़ा सहित सैकड़ों विप्र बन्धुओ ने स्वागत किया, स्वागत कार्यक्रम में आऊ,बापिणी, जोधपुर फलोदी,श्री कोलायत,नागौर सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के मौजूज लोग उप​िस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *