• Mon. May 13th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

केंद्रीय अकादमी स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने के लिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की मंशा से शुक्रवार को स्वीप एक्टिविटी के तहत पशुपालन विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ संजय कृष्ण व्यास द्वारा सेंट्रल एकेडमी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ब्रांच के प्रांगण मे सभी शिक्षकों को वोट डालने जाने की शपथ दिलाई एवं उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही उनको यह भी बताया कि वह अपना वोटर आईडी कार्ड मे वोटर्स हेल्पलाइन के माध्यम से किस तरह से नए वोटर्स का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अपने वोटर आईडी कार्ड  मे किसी तरह का भी करेक्शन करने के लिए इस ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जैसे किसी का नाम जुड़वाना किसी का नाम डिलीट करना अपने स्थान परिवर्तन के बाद में नया एड्रेस डलवाना यह सभी घर बैठे इस ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।सभी शिक्षकों को यह भी शपथ दिलाई की वो अपने छात्र छात्राओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करे। अंत मे प्रधानाध्यपिका श्रीमती चेतना अम्बेडकर, श्रीमति नुसरत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *