• Thu. May 9th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

विरासत टैक्स पर बीजेपी बोली- जनता की जान और माल दोनों खतरे में है

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के नापाक मंसूबे को विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि हम बचत आधारित अर्थव्यवस्था हैं। भारत में परिवार की एक पीढ़ी मेहनत करके कमाती है। दूसरी पीढ़ी उसे आगे बढ़ाती है और फिर तीसरी पीढ़ी को कुछ आराम मिलता है। लेकिन कांग्रेस लोगों से खुशी और शांति छीन लेना चाहती है। भारत में लोग बचत के रूप में सोना खरीदते हैं और गरीब लोग भी कहते हैं कि सोना होना चाहिए। कांग्रेस चाहती है कि सोने पर 45% टैक्स लगाया जाए। सैम पित्रोदा ने साफ किया है कि देश की जनता की जान और माल दोनों खतरे में हैं। कांग्रेस लोगों से उनकी संपत्ति छीन लेना चाहती है। कांग्रेस का घोषणापत्र विदेशी ताकतों से प्रभावित है।त्रिवेदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में प्रमुख सहयोगी कम्युनिस्ट पार्टी कहती है कि वह भारत के परमाणु आयुधों को समाप्त कर देगी और कांग्रेस कहती है कि वह आपसे वह धन और अन्न ले लेगी जो आपने घर पर रखा है। वहीं, पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा की एक रैली में कहा कि शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कहा था कि देश के मध्यम वर्ग के लोग जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर ज्यादा कर लगना चाहिए।इन्होंने सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहा था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने बहुसंख्यकों की संपत्ति जब्त करने और उसे अल्पसंख्यकों में बांटने की पार्टी की मंशा को फिर से जाहिर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *