• Tue. Apr 30th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

तेलंगाना में 10 लाख की ठगी करने वाला यूपी का साइबर ठग राजस्थान में गिरफ्तार

 राजस्थान के धौलपुर जिले की साइबर थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड के साथी रवि उर्फ चिकना के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. ठगी के मास्टरमाइंड ने तेलंगाना में वर्ष 2023 में ऑनलाइन फाइनेंशियल कंपनी के साथ 10 लाख 67 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. साइबर थाने के कांस्टेबल अशोक दहिया के साथ सुनील कुमार और नवनीत दिवाकर ने निहालगंज पुलिस की मदद से ओंड़ेला रोड स्थित महादेव मंदिर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं. साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल अशोक दहिया ने बताया कि एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में उनकी टीम बदमाशों और अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान उनकी टीम को साइबर ठग के धौलपुर में होने की सूचना मिली. जिस सूचना पर पुलिस की टीम ने निहालगंज थाने के एएसआई जानकी मंदिर मीणा के साथ दबिश देकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले साइबर ठग विक्रम बिज (55) को गिरफ्तार कर उसके पास से ठगी के कमीशन के रूप में मिले 75 हजार की नगदी के साथ 7 पेन कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, तीन बैंक पासबुक, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 8 चेक बुक और दो मोबाइल के साथ-साथ सिम कार्ड को बरामद किया है.पुलिस द्वारा पकड़ा गया साइबर ठग विक्रम बिज धौलपुर में रहकर ठगी के पैसों को उत्तर प्रदेश के आगरा और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एटीएम से निकालता था. जिन पैसों की डिलीवरी ठगी के मास्टरमाइंड रवि भाई उर्फ चिकना को की जाती थी. जिसके बदले गिरफ्तार किए गए आरोपी को महज 10% कमीशन मिलता था.साइबर एक्सपर्ट अशोक दहिया ने बताया कि खली का मास्टरमाइंड रवि भाई उर्फ चिकना निवासी जयपुर ठगी की वारदात कर गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रम ब्रिज के साथ उसके साथी अशोक टंडन  और नरेंद्र के खाते में पैसे ट्रांसफर कराता था.12 अप्रैल को निकले थे 7.50 लाख रूपये.साइबर टीम के कांस्टेबल अशोक दहिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए साइबर ठग विक्रम बिज ने साइबर ठगी के पैसों को मुरैना मध्य प्रदेश और आगरा उत्तर प्रदेश से 12 अप्रैल को निकाला था. साइबर ठगी के मास्टरमाइंड रवि भाई द्वारा उसे विदेशी नंबर से मैसेज आया था. जिस मैसेज के बाद उसने 12 अप्रैल को पैसे निकाल कर मास्टरमाइंड के साथ ही सूरज को धौलपुर की येस बैंक के पास डिलीवर किए थे. जिसके बदले में उसे 75 हजार कमीशन के तौर पर दिए गए.गिरफ्तार किए गए साइबर ठग ने पूछताछ में बताया है कि मास्टरमाइंड रवि भाई जयपुर में रहकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देता है. जो वारदात के दौरान पकड़े गए आरोपी के अलग-अलग खातों में पैसों को ट्रांसफर कराता है. जिसके बाद उसके साथी अलग-अलग राज्यों में एटीएम से पैसे निकाल कर धौलपुर जिले में ठगी के मास्टरमाइंड को डिलीवर करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *