• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 एयरफोर्स स्टेशन में दिलाई मतदान की शपथ, मतदान वाटिका में किया पौधरोपण

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान तिथि 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) श्री प्रहलाद सहाय नागा के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर की मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा, स्वीप टीम प्रभारी पेमाराम पूनियां, सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित के सान्निध्य में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एयरफोर्स स्टेशन में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। श्री प्रहलाद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, इसके लिए सभी को प्रेरित करते चलो एवं 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करे। श्रीमती सीमा शर्मा ने कविता के माध्यम से सभी को वोट देने के लिए  प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा विभाग के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों एवं कार्मिको को मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिये।पेमाराम पूनिया ने मतदान के महत्व व स्वीप के बारे में बताया। केसर सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय स्टाफ व उपस्थित मतदाताओं को विभिन्न ऐप्स की जानकारी दी व एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप टीम  द्वारा सभी को संकल्प पत्र भरवाए व मतदान शपथ भी दिलवाई।विद्यालय में मतदान वाटिका के अंतर्गत सभी के द्वारा पौधरोपण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक वर्मा ने सभी से अधिक से अधिक मतदान के लिए आह्वान किया। स्वीप गतिविधियों के आयोजन व पौधरोपण कार्य व मतदान वाटिका निर्माण में  स्वीप टीम के जुगल किशोर राठौड़, राजेश गोदारा, अनुपाल सिंह, महेंद्र चौधरी का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *