• Tue. Apr 30th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

संकल्प यात्रा शिविर जेरिया में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

(लालाराम)

देणोक:विकसित भारत संकल्प यात्रा ​शिविर का शनिवार को क्षेत्र के जेरिया गांव में रखा गया।इस दौरान ​शिविर में बड़ी संख्या में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ ने बढचढकर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया।इस दौरान ​शिविर में पहुंचे वृद्धजन एवं विद्यवा महिलाओं की लम्बे समय से बन्द पड़ी पेंशन की सिडिंग करवाकर दुरस्त करवाई।वहीं उज्जवला योजना के नये कनेक्शनों का वितरण,आयुष्मान कार्ड बनाए गये।इस मौके पर लोहावट तहसीलदार बिहारी लाल ने ​शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को सम्बो​धित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अ​धिक से अ​धिक फायदा लेने का आह्वान किया।इस दौरान घनश्याम प्रजापत, समाजसेवी प्रकाश थोरी जेरिया ने बताया कि ​शिविर में विकास अ​धिकारी माणकराम पालीवाल, सरपंच नैनीदेवी, ग्राम विकास अ​धिक अनिल कुमार मांजु, इस शिविर में सरपंच श्रीमती नेनी देवी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल मांजु , पटवारी सूरजभान , समाजसेवी हड़मानाराम विश्नोई, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा शांति लाल शर्मा, दिनेश सियाक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उप​िस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *