• Thu. May 2nd, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान अवश्य करे

 चनण सिंह इंदा , युवा व्यवसायी

लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता हेतु जोधपुर में विभिन्न स्वीप गतिविधियों के आयोजन के दौरान स्वीप टीम सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने मूलतः इंदो की ढाणी , ओसियां व वर्तमान में जोधपुर के बी जे एस कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय युवा व्यवसायी व हेरिटेज साफा हाउस , जोधपुर के मालिक  चनण सिंह इंदा से मतदान पर विशेष बातचीत की व उनके मतदान पर विचार  जाने।आप जोधपुर जिले के वोटर है व पिछले 14 वर्षों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे है।ग्रामीण अंचल से जुड़ाव व अपनी पारंपरिक वेषभूषा व संस्कृति से अत्यंत गहरे लगाव के कारण आपने स्वयं को राजस्थानी पहनावे व साफे के व्यवसाय से जोड़ते हुए खुद का प्रतिष्ठान द हेरिटेज साफा हाउस नाम से शुरू किया ।आपको बचपन से ही राजस्थानी वेशभूषा उसमे भी विशेषकर साफे से बड़ा लगाव था ।इसी कारण से वे बचपन से घर परिवार में किसी भी समारोह, शादी ब्याह में बड़े बुजुर्गों का अनुकरण करते हुए  साफा बांधने की कला को सीखने का प्रयास करते रहे।अपने इन्ही प्रयासों से  उन्होंने 2015 में 53.33 सेकंड 4 साफे बांधकर लिमका बुक आफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया।उनकी इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन जोधपुर व अन्य संस्थानों द्वारा आपको समान्नित भी किया गया है।प्रथम बार मतदान पर अपने अनुभव बताते हुए कहते है की एम ए बी एड होने के कारण उन्हें किसे वोट देना है, कैसे उम्मीदवार का चयन करना है इसका पूर्ण ज्ञान था। खुद भी पूर्ण विचार कर अपना वोट देते है थे व घर के सभी सदस्यों को  भी मतदान हेतु साथ लेकर जाते थे। साधारण ग्रामीण परिवेश से व्यवसाय में इतनी प्रगति करने वाले इंदा का मानना है कि अपनी रुचि के अनुसार जीवन मे लक्ष्य बनाकर उस हेतु कड़ी मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।जोधपुर लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा 75 प्रतिशत के मतदान के लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है यदि सभी मतदाता इस हेतु संकल्प लेकर मतदान करे व दूसरो को भी प्रेरित करे। मतदान क्यों आवश्यक है इस प्रश्न के संदर्भ में आप कहते हैं कि आपके वोट से देश का भविष्य तय होता है, देश के विकास की  दशा व दिशा में बदलाव होता है ।अतः देश के विकास के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। युवा वोटर्स को 26 अप्रैल को जोधपुर जिले में मतदान हेतु अपील करते हुए आप कहते है कि भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त,  ख़ुशनुमा माहौल में  शत प्रतिशत स्वयं भी मतदान करे व दूसरों को भी मतदान   करने हेतु  प्रेरित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *