• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

सीएनजी बाइक जल्द लाएगी बजाज, सीट के नीचे लगा होगा सिलिंडर

 भारत में टू-व्हीलर खरीदने वालों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लाने के लिए बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पहली सीएनजी मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारियों में लगी है। खबर आती रहती हैं कि इस साल बजाज सीएनजी बाइक को लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि समय-समय पर इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें दिख जाती हैं। ऐसे में आपके मन में चल रहा होगा कि बजाज की सीएनजी बाइक में सिलिंडर का सेटअप कैसे किया जाएगा और पेट्रोल से सीएनजी में स्विच किस तरह किया जाएगा? साथ ही इसकी कीमत कितनी हो सकती है? आज हम आपको इन सारे सवालों के जवाब बताने वाले हैं।सबसे पहले तो ये बता दें कि सीएनजी बाइक में भी कार की तरह की सीएनजी सिलिंडर लगे होंगे और ये साइज में कॉम्पैक्ट होंगे। बजाज की आगामी सीएनजी बाइक में सीट के बीचे सिलिंडर सेटअप दिखेगा और इसके साइज में सीएनजी वाल्व दिया जा सकता है, जिससे कि इसे समय-समय पर रीफ्यूल कराया जा सकेगा। इसमें पेट्रोल स्टोर करने के लिए फ्यूल टैंक भी होगा, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी में हो सकेगा। यानी कार में जिस तरह से पेट्रोल और सीएनजी का सेटअप होता है, उसी तरह बाइक में भी सेटअप लगा होगा और इसे स्विचगियर के पास लगे ब्लू स्विच से पेट्रोल और सीएनजी मोड में स्विच किया जा सकेगा।अब आपको बजाज की आगामी सीएनजी बाइक के संभावित लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें नकल गार्ड से लैस हैंडलबार दिखेगा। साथ ही हिल एंड टो गियर शिफ्टर, फ्रंट में लेग गार्ड और रियर में साड़ी गार्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, बड़ा सा टायर हगर और मिड सेट फूटपेग्स दिखेंगे। इस सीएनजी बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर देखने को मिलेंगे। बाद बाकी इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सेटअप दिखेंगे।आपको बता दें कि बजाज ऑटो अपनी पहली सीएनजी कार को 100 या 110 सीसी सेगमेंट में उतार सकती है, जो कि रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले पावर में कमतर होगा। माना जा रहा है कि बजाज की सीएनजी मोटरसाइकल को एक लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, ताकि यह अपने टारगेट कस्टमर की जरूरतों को पूरी कर सके। हालांकि, आने वाले समय में ही कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद इस सीएनजी बाइक के बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *