• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

अन्नाद्रमुक-बीजेपी गठबंधन टूटा, नया मोर्चा बनाएगी जयलल‍िता की पार्टी

ऑल इंड‍िया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने सोमवार को घोषणा की कि वह भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए गठबंधन से अलग हो रही है। एआईएडीएमके महासचिव और जिला सचिवों की बैठक आज पार्टी के मुख्य कार्यालय एमजीआर हाउस में हुई। उस वक्त बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इस बैठक के बाद एआईएडीएमके पदाधिकारी प्रेस से मुखातिब हुए। फिर पूर्व मंत्री केपी मुनुसामी ने बैठक में पारित प्रस्ताव को पढ़ा। पिछले एक साल से तमिलनाडु बीजेपी के राज्य नेतृत्व पर सीक्रेट मकसद के साथ अन्नाद्रमुक और उसके नेताओं की आलोचना करने का आरोप लगाया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि अन्नामलाई ने एआईएडीएमके सम्मेलन को कमजोर करने वाली बात कही है। AIADMK नेता ने स्वीकार किए गए संकल्प में किसी का नाम लिए बिना कहा है कि बीजेपी का राज्य नेतृत्व हाल ही में पार्टी की नीतियों की आलोचना करने के साथ ही मशहूर द्रविड़ हस्ती दिवंगत सी एन अन्नादुरै और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को बदनाम कर रहा है। अन्नाद्रमुक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के बयानों को लेकर नाराज थी और अन्नादुरै के बारे में उनके हालिया बयानों से दोनों दलों के बीच दरार पैदा हो गई थी। की इस बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही जिला सचिवों और विधायकों एवं सांसदों ने हिस्सा लिया। यहां पार्टी मुख्यालय में पटाखे चलाए जाने के बीच, मुनुसामी ने कहा कि सर्वसम्मति से किए गए इस फैसले में दो करोड़ से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं एवं आकांक्षाओं का सम्मान किया गया है।तम‍िलनाडु में अब क्‍या करेगी बीजेपी खबर यह भी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के नेतृत्व में एक नया गठबंधन बनेगा। जहां डीएमके के नेतृत्व में पहले से ही गठबंधन है। वहीं आईएडीएमके के नेतृत्व में नया गठबंधन बन रहा है। चूंकि बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन टूट गया है, इसलिए ओपीएस और एएएमके डीटीवी दिनाकरन के बीजेपी गठबंधन में शामिल होने की संभावना अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *