• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

कुछ लोगों को लगता है कि देश सचिव चलाते हैं… अमित शाह ने राहुल गांधी को ओबीसी पर आंकड़े गिनाकर दिया जवाब

नई दिल्‍ली: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बुधवार को जोरदार बहस देखने को मिली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इसके जरिये ओबीसी कार्ड खेल दिया। उन्‍होंने बिल में अन्‍य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान न होने का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि देश को चलाने वाले 90 सचिवों में सिर्फ 3 ओबीसी के हैं। उनकी स्‍पीच ओबीसी के इर्द-गिर्द केंद्रित थी। उनके तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह बोले। उन्‍होंने राहुल गांधी की एक-एक बात का जवाब दिया। अमित शाह ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि देश सचिव चलाते हैं। वहीं, हमारा मानना है कि देश सरकार चलाती है। अमित शाह ने राहुल गांधी को ओबीसी पर आंकड़े गिनाकर जवाब दिया। बिल पर चर्चा के बीच अधीर रंजन ने निशिकांत दुबे को टोका तो तुरंत खड़े हो गए अमित शाह, देखिए क्या कहा कांग्रेस नेता स्‍पीच देकर तुरंत सदन से बाहर चले गए। महिला आरक्षण बिल पर उनकी स्‍पीच में फोकस ओबीसी पर रहा। अमित शाह ने इसका करारा जवाब दिया। राहुल का बिना नाम लिए अमित शाह ने कहा, ‘अभी-अभी हमारे साथी सांसद चले गए। उन्‍होंने कहा कि देश जो चलाते हैं, उनमें सिर्फ तीन ओबीसी हैं। अब इनकी समझ है कि देश सेक्रेटरी चलाते हैं। मेरी समझ है कि देश सरकार चलाती है।’अमित शाह ने जोर देते हुए कहा कि यह व्‍यवस्‍था कि देश की नीतियों का निर्धारण कैबिनेट, सरकार और संसद करती है। राहुल को संबोधित करते हुए शाह बोले कि वह सदन में सुनने के लिए बैठे नहीं हैं। लेकिन, उन्‍हें बता देते हैं कि बीजेपी में 85 यानी 29 फीसदी सांसद ओबीसी कैटेगरी के हैं। अगर तुलना ही करनी है तो फिर आ जाइए। शाह ने कहा कि 29 मंत्री भी ओबीसी हैं गृहमंत्री बोले कि सस्‍ते चुनावी वादे और घोषणा करना बीजेपी की फितरत नहीं है। बीजेपी के 1,358 एमएलए में ओबीसी के 365 हैं जो 27 फीसदी है। ये ओबीसी का राग आलापने वाले सभी दलों में सबसे ज्‍यादा है। बीजेपी के ओबीसी एमएलसी 163 में से 65 हैं जो 40 फीसदी है। ये 33 फीसदी की बात करते हैं।राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि चुनावी भाषण करना ठीक है। कोई एनजीओ पर्चियां बनाकर दे देता है, उसे पढ़ना भी ठीक है। लेकिन, मन से पिछड़े वर्ग के कल्‍याण करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए गृहमंत्री बोले कि आपकी पार्टी ने कभी ओबीसी प्रधानमंत्री नहीं बनाया। वह काम बीजेपी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *