• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

CES-2024 में दिखी दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी

साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 का आगाज अमेरिका के लास वेगास में हो गया है। इसमें साउथ कोरियन कंपनी LG ने दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट टीवी पेश की। इसके अलावा फ्लाइंग कार और 2 इन 1 लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट भी पेश किए गए हैं।CES में 1.30 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 12 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में दुनियाभर की 4000 से ज्यादा कंपनियां आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रदर्शन कर रही हैं। इसमें शामिल होने वाली 35% कंपनियां अमेरिकी हैं।1. दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट OLED डिस्प्ले वाली टीवी साउथ कोरियन कंपनी LG ने दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी पेश की है। इसमें 77-इंच का एक ग्लास डिस्प्ले है। इससे स्क्रीन पर दिखने वाली इमेजेस हवा में तैरती हुई दिखती हैं। LG सिग्नेचर OLED टीवी इस साल के अंत में ग्लोबल लेवल पर अवेलेबल होगी।LG का कहना है कि बंद होने पर यह इनविजिबल हो जाती है। टीवी एक जीरो कनेक्ट बॉक्स के साथ आती है, जो टीवी पर वायरलेस टेक्नीक की मदद से डिस्प्ले पैनल पर वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिट करता है। सैमसंग ने भी यहां माइक्रो LED-पावर्ड ट्रांसपेरेंट टीवी पेश की है।2. XPeng ने फ्लाइंग कार पेश की XPeng एयरो HT ने अपनी फ्लाइंग कार को CES में पेश किया है। इस कार की प्रोग्रेस पर अपडेट शेयर करते हुए कंपनी ने बताया कि यहां पेश की गई कार का 2025 में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले, कंपनी इस साल की चौथी तिमाही से मॉड्यूलर EV/ eVTOL कॉम्बो के लिए प्री-ऑर्डर शुरू करेगी। फुली-इलेक्ट्रिक पायलटेड एयरक्राफ्ट वर्टिकल टेकऑफ/लैंडिंग और कम ऊंचाई वाली उड़ानों में सक्षम है। ये मैनुअल और ऑटोनॉमस फ्लाइट मोड को सपोर्ट करता है। 270° पैनोरमिक दो-पर्सन कॉकपिट वाइड फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करता है। 3. 2028 तक आ जाएगी हुंडई की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी हुंडई की एडवांस्ड एयर मोबिलिटी कंपनी सुपरनल ने सीईएस में अपनी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी अनवील की। S-A2 एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (eVTOL) व्हीकल है। S-A2 एक V-टेल इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट है जिसे 1,500 फीट की ऊंचाई पर 120 मील प्रति घंटे से उड़ान भर सकेगी। ये 50-60 Km की यात्रा के के लिए डिजाइन की गई है। इसमें आठ टिल्टिंग रोटर और एक डिस्ट्रीब्यूटेड इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम है। कंपनी का कहना है कि यह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग में 65 dB और क्रूजिंग के दौरान 45 dB के साथ “डिशवॉशर की तरह कम आवाज में काम करेगा”। सुपरनल ने 2028 में व्हीकल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की योजना बनाई है। 4.सैमसंग ‘फ्लेक्स इन एंड आउट’ कॉन्सेप्ट डिवाइससैमसंग ने फ्यूचरिस्टिक फोल्डेबल फोन पेश किया। इसे ‘फ्लेक्स इन एंड आउट’ कहा जा रहा है। यह कॉन्सेप्ट डिवाइस आगे और पीछे दोनों तरफ 360 डिग्री तक मुड़ सकता है।सैमसंग का कहना है कि इस फोल्डेबल डिवाइस के पैनल की -20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस तक के टेम्प्रेचर में फोल्ड करने की और अन्य टेस्टिंग की गई हैं। फोल्डेबल पैनलों पर बास्केटबॉल उछालकर और रेत से रगड़कर पानी में डुबोया गया था।5. पालतू जानवरों के लिए AI रोबोट रोबोटिक्स कंपनी ऑगमैन ने ORo रोबोट पेश किया है, जो आपके पालतू जानवर का पूरा ध्यान रखेगा। यह न सिर्फ उनके साथ खेलेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें खाना भी खिलाएगा और दवा भी देगा। यह अपना पूरा काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से करेगा। 6. नैनोलीफ ने स्मार्ट आउटडोर लाइट अनवील की मॉड्यूलर वॉल लाइटिंग टाइल्स के लिए पापुलर कंपनी नैनोलीफ ने स्मार्ट आउटडोर लाइट अनवील की है। कंपनी ने ऑर्केस्ट्रेटर ऐप की भी घोषणा की है, जिसकी मदद से होम लाइट को सिंक करके लाइट शो शुरू कर सकते हैं।कंपनी ने कहा, ‘न्यू आउटडोर स्ट्रिंग लाइट्स और परमानेंट आउटडोर लाइट्स हमारी पहली एक्सटीरियर लाइट प्रोडक्ट है, जो आपके घर के एक्सटीरियर स्पेस में डायनामिक ग्रैडिएंस का मैजिक और बार्न एंबिएंस का जादू लाता है। नैनोलिफ ने इनडोर यूज के लिए एक नई स्मार्ट मल्टी कलर लाइटस्ट्रिप की भी घोषणा की।7. लेनोवो ने पेश किया 2 इन 1 लैपटॉप लेनोवो ने 2 इन 1 लैपटॉप ‘थिंकबुक प्लस जेन 5 हाइब्रिड’ पेश किया है। इसमें यूजर्स को विंडोज के साथ-साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा। जब आप इसे लैपटॉप मोड में इस्तेमाल करेंगे तो यह लैपटॉप की तरह काम करेगा। जैसे ही आप इसकी डिस्प्ले हटा लेंगे, यह एंड्रॉयड टैबलेट में बदल जाता है।8. फॉक्सवैगन की गाड़ियों में मिलेगा ChatGPT कार मेकर फॉक्सवैगन अपनी कारों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने जा रही है। कंपनी ने कारों में ChatGPT चैटबॉट को इंटीग्रेट करने की घोषणा की है। ChatGPT कंपनी के IDA वॉइस असिस्टेंट के साथ काम करेगा और इसे दूसरी तिमाही से बनने वाली गाड़ियों में स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर पेश किया जाएगा। फॉक्सवैगन कारों में ChatGPT का इस्तेमाल इंफोटेनमेंट, नेविगेशन और एयर कंडीशनिंग को कंट्रोल करने या जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देने के लिए किया जा सकता है। चैटबॉट अपकमिंग मॉडल D.7, ID.4, ID.5, ID.3, टिगुआन, पसाट और गोल्फ में अवेलेबल होगा।9वीयरेबल ग्लव से गेम खेलते-खेलते मिलेगी सेहत की जानकारी पामप्लग कंपनी ने नए वीयरेबल ग्लव (दस्ताने) पेश किए हैं। इनकी हर उंगली पर सेंसर और LED लाइट लगी हैं। वर्चुअल रियलिटी समेत कई कामों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। साथ ही इन्हें स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसमें मरीज गेम खेलता रहता है और डॉक्टरों को उसकी सेहत से जुड़ा डाटा मिल जाता है। 10. AI-पावर्ड टूथब्रश AI-पावर्ड टूथब्रश आपको बताता है कि अपने दांत कैसे साफ करें। ओक्लीन एक्स अल्ट्रा एक एआई-लैस टूथब्रश है जो आपके दांतों को साफ करने के तरीके पर फीडबैक देता है। इसमें इनहांस्ड ब्रशिंग टेक्नोलॉजी के लिए वॉइस गाइड की सुविधा दी गई है।इसमें एक एल्गोरिदम-कंट्रोल मोटर, जरूरत के अनुसार 5 ब्रश मोड और एक इंटरैक्टिव टचस्क्रीन है जो आपको उन क्षेत्रों को दिखाता है, जिन्हें आप ब्रश करना भूल गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ 40 दिन की है और यह 2024 की चौथी तिमाही में यूएस में 130 डॉलर (करीब 10,803 रुपए) में अवेलेबल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *