• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

‘मोदी के हाथों से फिसलता जा रहा है लोकसभा चुनाव’, राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो

लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुए थे. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग हुई है. आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज को लेकर सियासी पार्टियों और नेताओं की तरफ से लगातार रैलियां और रोड शो हो रहे हैं. चौथे फेज की वोटिंग 13 मई को कराई जाएगी. इस फेज में 10 राज्यों और यूटी की 96 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. इस फेज में 1710 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दिन भर के चुनावी अपडेट्स पढ़ें एक साथ यहां.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे प्रधानमंत्री राहुल गांधी के हाथ से फिसलता जा रहा है और अब वह देश के युवाओं को ध्यान भटकाने के लिए कुछ नया नाटक करने की कोशिश करेंगे. एक वीडियो संदेश में कांग्रेस के राहुल ने युवाओं से प्रधानमंत्री के प्रचार से विचलित न होने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि 4 जून को एक बार जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ अपनी सरकार बना लेगा तो वह उन्हें 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरियां देने का काम शुरू कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *