• Sat. Apr 27th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

मलेरिया क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण एक अप्रैल से

सीकर। चिकित्सा विभाग की सभी योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से की गई। वीडियो कान्फ्रेस में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने कम उपलब्धि वाले ब्लाॅक के सभी बीसीएमओ को स्थिति में
सुधार करने के निर्देश देते हुए पिपराली ब्लाॅक में टीकाकरण कार्य में हुई प्रगति पर बीसीएमओ पिपराली को बधाई देते हुए अन्य बीसीएमओ को भी उनकी तरह ही टीकाकरण की रणनीति व योजना बनाकर इसमें प्रगति करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बीसीएमओ को उपलब्ध करवाए गए बजट का 31 मार्च से पहले उपयोग करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही आशा इन्सेटिव का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण, एनक्यूएएस,
लक्ष्य, प्रसव, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हर्षल चैधरी ने एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत संस्थाओं के गैप को दूर करने तथा परिवार कल्याण
कार्यक्रम की लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि अर्जित किए जाने के निर्देश दिए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अशोक महरिया ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर जोर देते हुए बताया कि जिले में मलेरिया कार्यक्रम के तहत एक अप्रैल
से 14 मई तक मलेरिया क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण शुरू होगा। इसके तहत मच्छर के प्रजनन स्थलों पर सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वल, एंटी एडल्ड व प्रचार प्रसार गतिविधियां की जाएगी। लार्वा प्रदर्शन व ड्राई दिवस के माध्यम से आमजन को जागरूक
कर समय पूर्व समुदाय को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी जानी है। कार्यक्रम के प्रथम चरण के दौरान बायोलाॅजिक कन्ट्रोल के तहत हैचरी को क्रियाशील करने तथा स्थाई जल स्रोतों में गम्बुशिया डलवाना सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग तथा मलेरिया रोकथाम के लिए ब्लड स्लाइड बनाने पर जोर दिया।जिला औषधि भण्डार के प्रभारी के अधिकारी डाॅ सीपी ओला ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों पर दवा की उपलब्धिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में दवा पर्चियों का समय पर ई औषधि साॅफटवेयर में इन्द्राज कराने पर जोर दिया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ छोटेलाल ग-सजयवाल ने टीकाकरण
कार्यक्रम के तहत ब्लाॅकवार उपलब्धि की जानकारी देते हुए कम उपलब्धि वाले ब्लाॅक के अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *