• Sun. May 12th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

‘पहले चरण में हार रही भाजपा, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं ‘, PM मोदी के बयान पर अशोक गहलोत का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल बांसवाड़ा की चुनावी सभा में दिये गये बयान पर पूर्व CM अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है.  सीएम गहलोत ने कहा है कि ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसा क्या दिख गया जो वे बेतुकी बातें कर रहे हैं. गहलोत ने कहा है कि पीएम ने पहले कांग्रेस मैनिफेस्टो को मुस्लिम लीग से जोड़ा और अब उनके बयान उनकी बोखलाहट को दर्शा रहें हैं. मोदी कांग्रेस की किसी भी गारंटी के बारे में बताये  जिसका लिंक मुस्लिम लीग से  हो. कांग्रेस की सभी गारंटी आम आदमी के लिए है.अशोक गहलोत ने कहा कि ‘मोदी जानते हैं कि पहले चरण में कम वोटिंग से भाजपा को भारी नुक़सान हुआ है इसका असर दूसरे चरण पर भी होगा लिहाज़ा वे माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहें हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री से ये देश कभी अपेक्षा नहीं करेगा कि वो ऐसे बयान दें. प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी का नहीं होता पूरे देश का लीडर होता है उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “…वे घबरा गए हैं इसलिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस एकतरफा जीतेगी…सभी 25 सीटों पर हम समान रूप से प्रचार कर रहे हैं, ऐसा नहीं है कि पूर्व गहलोत ने कहा कि, ‘वे घबरा गए हैं इसलिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस एकतरफा जीतेगी. सभी 25 सीटों पर हम समान रूप से प्रचार कर रहे हैं, ऐसा नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर विशेष ध्यान दिया जाता है.’ग़ौरतलब है कि बांसवाड़ा की चुनावी सभा में PM मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार को फैलाने वाली पार्टी रही है अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो फिर से वर्ग विशेष को लाभ पहुँचाने का काम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *