• Sun. May 12th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्यों कहा, डोटासरा और गहलोत दोनों जाएंगे जेल

xr:d:DAF3g1g1tGk:82,j:8523476830708109310,t:24010512

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. सोमवार को जोधपुर में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों पेपर लीक मामले में जेल जाएंगे. शिक्षा मंत्री जोधपुर में निजी स्कूलों के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि, पूर्व सीएम गहलोत की धरती से यह बात कह रहा हूं कि अगर आप कहोगे कि राजस्थान की जेल में आपका नुकसान होगा, तो तिहाड़ में रखेंगे वहां पर आप और केजरीवाल मिलकर बीजेपी को हराने का प्लान बनाना.पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर हमलावार शिक्षा मंत्री दिवालर ने कहा कि, आपने डेढ़ करोड़ लेकर भ्रष्टाचारी को आरपीएससी का मेंबर बनाया और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कांग्रेसियों को पेपर के स्ट्रांग रूम की चाबी दे दी, जिन्होंने पेपर लीक किए थे, इसकी सजा मिलेगीमंत्री दिलावर यहीं नहीं रुके, गांधी परिवार और कांग्रेस पर भी हमला किया. यूपीए सरकार के दौरान लिए जाने वाले हिंदू विरोधी फैसलों को लेकर भी कांग्रेस और सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगों वोट नहीं दिया जा सकता, जो राम के नहीं हुए.शिक्षा मंत्री ने की प्रदेश में संचालित सभी निजी विद्यालयों पर एक नियम सभी पर लागू होते हैं. ऐसे में हम विचार कर रहे हैं कि सभी निजी स्कूलों के छात्रों की एक जैसी यूनिफॉर्म हो. उन्होंने बताया कि इसको मिटाने के लिए हम सभी निजी विद्यालयों को तीन कैटेगरी में बताकर उनसे सुझाव लेंगे और निजील विद्यालयों में एक जैसी यूनिफॉर्म लागू करेंगे सभी निजी स्कूलों के छात्रों की एक जैसी यूनिफॉर्म हो. इसके अभाव में छात्रों में हीन भावना आती है. अमीर गरीब का भेद बना रहता है, जिसे मिटाने के लिए निजी स्कूलों को तीन कैटेगरी में बताकर उनसे सुझाव लेंगे.गौरतलब है राजस्थान में लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इसमें जोधपुर की लोकसभा सीट शामिल हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *