• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

कौन हैं ‘अच्युतम केशवम्’ गाने वाली जर्मन सिंगर कैसेंड्रा, जिनसे खुद पीएम मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के पल्लडम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से मुलाकात की। मंगलवार को हुई इस मीटिंग के दौरान कैसेंड्रा की मां भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कैसेंड्रा ने ‘अच्युतम केशवम्…’ भजन गाकर प्रधानमंत्री को सुनाया। पीएम मोदी भी उनकी गायकी को सुनकर काफी मंत्रमुग्ध नजर आए। उन्होंने इस दौरान का वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा। यही नहीं पीएम मोदी की कैसेंड्रा से मुलाकात के बाद हर कोई इनके बारे में सर्च करने लगा। हर कोई ये जानना चाहता है कि ये भजन गायिका हैं कौन तो चलिए हम बताते हैं।22 वर्षीय कैसेंड्रा माई स्पिटमैन, जर्मन नागरिक और सिंगर हैं। उन्होंने कई भजन और तमिल गाने गए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। कैसेंड्रा भारत की अपनी पहली यात्रा पर हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने खुद तमिलनाडु दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी कैसेड्रा स्पिटमैन की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने बताया कि कैसेंड्रा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वो कन्नड़, संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, उर्दू, असमिया और बंगाली सहित कई भाषाओं में सिंगिंग करती हैं।पीएम मोदी ने कैसेंड्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘क्या मधुर आवाज है। हर शब्द में झलकते भावों से हम भगवान के प्रति उनके प्रेम को महसूस कर सकते हैं। अगर मैं यह बताऊं कि यह मधुर आवाज जर्मनी की एक बेटी की है, तो शायद आपको और भी आश्चर्य होगा। स्पिटमैन ने इस साल अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘राम आएंगे’ के अपने गायन से सुर्खियां बटोरीं। कैसेंड्रा को दिखाई नहीं देता, आंखों की रौशन नहीं होने के बाद भी वो अपनी गायकी से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।कैसेंड्रा शुरू में रेडियो, टीवी प्रोडक्शंस में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट के साथ काम किया। 2017 में, उन्हें बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में समर परफॉर्मेंस प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप भी मिली। स्पिटमैन की भारतीय संगीत और वाद्ययंत्रों के लिए गहरा जुनून है। वो दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करती हैं। पीएम मोदी की कैसेंड्र के साथ जो वीडियो सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे वो भारतीय भजन गा रही हैं। वो पीएम मोदी को ‘हरे राम, कृष्ण-कृष्ण हरे’ गाना सुनाती हैं, जिसे सुनकर पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और वह मेज पर तबला बजाने लगते हैं। कैसेंड्रा ने प्रधानमंत्री को तमिल सॉन्ग ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ भी गाकर सुनाया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें भारत में एक सनसनी बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *