• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

वेदांता लिमिटेड ने कंपनी के डीमर्जर का किया ऐलान

वेदांता लिमिटेड ने कंपनी के डीमर्जर का ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड की मीटिंग में इसके डीमर्जर को मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कारोबार बांटने के साथ ही हर इंडिपेंडेंट कंपनी के लिए नए CEO के नाम की भी घोषणा की है।वेदांता लिमिटेड​​​​​​​ सहीत 6 लिस्टेड कंपनियों में बंटेगा कारोबारहर लिस्टेड कंपनी में मिलेगा 1 एक्स्ट्रा शेयर कंपनी ने कहा कि डीमर्जर को वर्टिकल स्प्लिट के रूप में प्लान किया गया है। इससे वेदांता लिमिटेड के हर शेयर के लिए शेयर-होल्डर्स को 5 नई लिस्टेड कंपनियों में प्रत्येक का 1-1 शेयर एक्स्ट्रा मिलेगा। इसका मतलब, अगर आपके पास वेदांता लिमिटेड के 5 शेयर हैं, तो डीमर्जर के बाद आपको वेदांता एल्युमीनियम में 5 शेयर, वेदांता ऑयल एंड गैस में 5 शेयर, वेदांता पावर में 5 शेयर, वेदांता स्टील और फेरस मटेरियल्स में 5 शेयर और वेदांता बेस मेटल्स में 5 शेयर्स मिलेंगे।कंपनी के इस ऐलान के पहले शुक्रवार को वेदांता लिमिटेड का शेयर 6.86% की तेजी के साथ 222.65 रुपए पर बंद हुआ।वेदांता के पोर्टफोलियो में भारत और विदेशों में मेटल्स और मिनरल्स सहित सेमीकंडक्टर भी शामिल है। इनमें जींक, सिल्वर, लेड, एल्युमीनियम, क्रोमियम, कॉपर, निकेल और ऑयल एंड गैस के साथ स्टील, पावर, कोयला और रिन्युएबल एनर्जी शामिल है। कंपनी फिलहाल सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास के प्रोडक्शन में प्रवेश कर रहा है।कंपनी ने कहा कि डीमर्जर के बाद हर स्वतंत्र एंटिटी के पास फैसले लेने के लिए पहले से ज्यादा छूट होगी। इसमें कंपनियां इंडिपेंडेंट मैनेजमेंट, कैपिटल एलोकेशन, ग्रोथ स्ट्रैटजी बनाने के लिए निर्णय ले पाएंगे।डीमर्जर पर वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि इससे हमारी हर कंपनी ज्यादा तेजी से ग्रोथ करेगी। उन्होंने कहा कि भले ही सभी एंटिटी एक बड़े छत के नीचे आते है। लेकिन हरेक के पास अपने डिमांड और सप्लाई का मार्केट हैं।इसके अलावा सभी कंपनियों के पास प्रोडक्शन बढ़ाने की क्षमता भी है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि भले ही हम अपने बिजनेस को चलाने का तरिका बदला हो लेकिन हम अपने वादे, अपने वर्क फोर्स की बेहतरी, अपने समाज और धरती के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *