• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

‘प्रधानमंत्री जी विश्वगुरु तब बनोगे जब भुखमरी खत्म करोगे’, गहलोत बोले

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सियासी हमले किए और कहा कि भारत विश्वगुरु तब बनेगा जब भुखमरी खत्म होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दे रही है जबकि राजस्थान सरकार 25 लाख रुपए का बीमा दे रही है।गुजरात और राजस्थान में सड़कों पर दिए गए बयानों से बदला चुनावी माहौल पिछले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभाओं में ऐलान किया कि इस बार वे नहीं बल्कि गुजरात की जनता चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के भरपूर कैंपेन के बाद पीएम मोदी के भाषण से चुनावी माहौल बदल गया और बीजेपी सत्ता पर काबिज रहने में कामयाब रही। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यही नारा दिया है। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित नर्सिंग काउंसिल की नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इस बार चुनाव जनता लड़ रही है और सरकार को वापस रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि जनता को गुड गवर्नेंस चाहिए और हमने हर क्षेत्र में गुड गवर्नेंस दी है। हर वर्ग के लिए एक से बढ़कर एक फैसले लिए हैं। कर्मचारियों को ओपीएस दिया है, किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया है। अब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मिशन 2030 बन रहा है।भुखमरी खत्म करेंगे, तभी विश्व गुरु बनेगा भारत सीएम गहलोत ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर सियासी हमले जारी रखे। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने देश को चार कानून दिए। शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा कानून। सीएम गहलोत ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से आग्रह करना चाहते हैं कि अब पांचवां कानून राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट वर्तमान की केंद्र सरकार को लागू करना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ भाषण देने से देश विश्व गुरु नहीं बनेगा। विश्व गुरु तभी बनेंगे जब भुखमरी खत्म होगी। शिक्षा और चिकित्सा की सुविधाएं सभी को मिलनी चाहिए। सबको सोशल सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाना चाहिए।गुजरात की सड़कों पर उठाए सवाल सीएम गहलोत ने कहा कि पहले गुजरात में सड़कें शानदार हुआ करती थी। लोग कहते थे कि गुजरात से आते वक्त अगर नींद खुल जाए तो समझ लें कि राजस्थान आ गया। अब स्थितियां उलट गई है। राजस्थान में शानदार सड़कें हैं और गुजरात की सड़कों के हालात खराब हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि आजकल लोग कहते हैं कि राजस्थान से गुजरात की तरफ जाते वक्त रास्ते में अगर नींद खुल जाए तो समझो गुजरात आ गया।सिर्फ 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा क्यों दे रही केंद्र सरकार सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दे रही है। साथ में 10 लाख का दुर्घटना बीमा अलग से दे रही है लेकिन केंद्र सरकार का स्वास्थ्य बीमा सिर्फ 5 लाख रुपए तक का है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि जब राज्य सरकार 25 लाख रुपए तक का बीमा कर सकती है तो केंद्र सरकार केवल 5 लाख का बीमा क्यों कर रही है। केंद्र सरकार को भी 25 लाख का बीमा करना चाहिए। जानबूझकर गलत भाषा बोल रहा है विपक्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि कर्जा बढ़ रहा है। राज्य सरकार कर्जा लेकर सरकार चला रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष के लोग जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। कर्जा तो केंद्र सरकार भी ले रही है। हर सरकार कर्जा लेकर काम करती रहती है। इस कर्जे की लिमिट भी तय है। केंद्र की बिना अनुमति के राज्य सरकारें कर्जा नहीं ले सकती। इसके बावजूद भी विपक्ष के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *