• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

मतदान हेतु मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचे,  पाए पौधरोपण का मौका व प्रमाण पत्र 

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 46;

लोकसभा चुनाव हेतु 26 अप्रैल को जोधपुर जिले में मतदान होना है।मतदाताओं के जागरूकता हेतु स्वीप टीमों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अपने चरम पर हैं।जोधपुर शहर स्वीप टीम सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं ए डी एम जोधपुर शहर प्रथम प्रहलाद सहाय नागा के निर्देशन में जोधपुर शहर  स्वीप टीम की सक्रिय सहभागिता से 20 चयनित मतदान केंद्रों पर जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां मतदान वाटिका स्थापित की जा चुकी है ।इन मतदान केंद्रों पर स्वीप टीम के राजेश गोदारा , अनुपाल सिंह द्वारा संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। इन मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु पहुंचने वाले पहले 5 मतदाताओं से बी एल ओ व अन्य कार्मिको द्वारा वाटिका में पौधरोपण करवाया जाएगा।साथ ही मतदान केंद्रों पर स्थापित सेल्फ़ी पॉइंट पर मतदाता सेल्फ़ी ले सकते है । महत्वपूर्ण बात यह है कि नव मतदाताओं हेतु सुबह 7 से 9 बजे तक पिछले चुनाव में 60 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर प्रथम 25 व अन्य  सभी मतदान केंद्रों पर प्रथम 20 नव मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।राजपुरोहित ने बताया की मतदान दिवस पर मतदाता , मतदाता पहचान पत्र के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वैकल्पिक दस्तावेजो की सूची अनुसार  12 अन्य दस्तावेज यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज(फ़ोटो सहित), स्वास्थ्य बीमा कार्ड, आर जी आई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र,दिव्यांग यूनिक आईडी की सहायता से भी मतदाता वोट कर सकता है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा ई एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है , साथ ही बूथ पर मतदाताओ की कतार कितनी लंबी है सुगम्य एप के माध्यम से जान सकते है।आज स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता वैन द्वारा भी विभिन्न बूथ एवं आस पास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो ,वीडियो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *