• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

टेक्नो पोप 8 स्मार्टफोन अनवील मोबाइल में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5000mAh बैटरी

टेक कंपनी टेक्नो को भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन अनवील किया है। स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट लिस्ट कर दिया गया है।हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत अनाउंस नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद है कि टेक्नो पोप 8 के प्राइस 6,999 रुपए से शुरू हो सकता है। टेक्नो पॉप 8 वेबसाइट पर तीन मैमोरी वैरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। इनमें 3GB रैम + 64GB मेमोरी, 4GB रैम + 64GB मेमोरी और 4GB रैम + 128GB मेमोरी शामिल है।फोन 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5,000mAh की जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। स्मार्टफोन मिस्ट्री वाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

टेक्नो पॉप 8 स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली ये स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है और 90Htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
  • प्रोसेसर : टेक्नो पॉप 8 में परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक टी606 ऑक्टकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस चिपसेट को खास लो बजट स्मार्टफोंस के लिए बनाया गया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) : मोबाइल एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। गो एडिशन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम और हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ रन करती हैं और इंटरनेट और बैटरी की खपत भी कम करती हैं।
  • मैमोरी : टेक्नो पॉप 8 में एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी मौजूद है। यह तकनीक फोन के 3GB रैम मॉडल में अतिरिक्त 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट में 4GB वचुर्अल रैम ऐड करती है। इससे मोबाइल को 6GB रैम और 8GB रैम की ताकत मिलती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए टेक्नो पॉप 8 डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेसर और सेकेंडरी AI लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल 10वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *