• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

इतिहास रचने से चूक गई टीम इंडिया, आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता मैच

IND vs AUS, highlights: तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 66 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके हार के साथ ही वनडे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करने से चूक गई।ग्लेन मैक्सवेल की दमदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 66 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर के खेल में 352 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह भारत वनडे में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से चूक गई। तीन मैचों की सीरीज इस सीरीज में भारत ने पहले दो मुकाबलों ने जीत हासिल की थी।ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित ने धुआंधार शुरुआत की थी। एक समय पर रोहित अपने शतक के करीब पहुंच गए लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के अद्भुत कैच के कारण उनकी पारी 57 गेंद में 81 रनों पर सिमट गई। अपनी इस पारी में रोहित ने 6 छक्के और 5 चौके भी लगाए थे।विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली फिफ्टी लगाया। विराट भी मैच में अपने बेहतरीन लय में दिखे। विराट कोहली भी ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में फंसकर आउट हो गए। विराट टीम इंडिया के लिए 61 गेंद का सामना करते हुए 56 रन ही बना सके। इसके बाद कुछ देर के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मोर्चा संभालने का काम किया लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। श्रेयस अय्यर 43 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल 30 गेंद में सिर्फ 26 रन ही बना सके।ग्लेन मैक्सवेल ने की दमदार गेंदबाजी बल्लेबाजी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल कर के दिखाया। एक तरफ जब टीम के बैटरी की जमकर धुनाई हो रही थी तो मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को आउट कर टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए। भारतीय पारी में ग्लेन मैक्सवेल ने वॉशिंगटन सुंदर, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया।ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप 4 बल्लेबाज ने जड़े अर्धशतक के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मिचेल मार्श ने 96 रनों की दमदार पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने भी 74 रनों का योगदान दिया जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंद में 72 रनों की पारी खेली। इन चारों की बैटिंग के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 353 रनों का विशाल लक्ष्य रख पाई।भारत की गेंदबाजी नहीं रही असरदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी असरदार साबित नहीं रही। मैच में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक महंगे साबित रहे। बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 81 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 9 ओवर में 68 रन खर्च कर डाले जबकि उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। प्रसिद्ध कृष्णा भी काफी महंगे रहे और उन्होंने 5 ओवर में 45 रन दिए और एक सफलता हासिल की। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 48 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। रविंद्र जडेजा भी 10 ओवर में 61 देकर खाली रहे। इसके अलावा कुलदीप यादव 6 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए जबकि उन्हें दो विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *