• Sun. May 12th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

T20 World Cup में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, हार्दिक पंड्या करेंगे उपकप्तानी

नई दिल्ली: संदेह के बादल छट गए। अफवाहों पर विराम लग गया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया की कप्तानी विवाद पर फूल स्टॉप लगा दिया है। 1 जून से यूएसए-वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी से ही संतोष करना पड़ सकता है। बीसीसीआई सचिव ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट से पहले 14 फरवरी, बुधवार को निरंजन शाह स्टेडियम के अनावरण के दौरान इस खबर की पुष्टि की। टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा और चार दिन बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।जय शाह ने कहा, ‘हम भले ही 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल हार गए हों, लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी-20 विश्व कप जीतेगा।’ कार्यक्रम के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं मौजूद थे। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज साफतौर पर देखे जा सकते हैं। टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत के बाहर होने के बाद से रोहित ने कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था, लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी की। पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद, रोहित ने बेंगलुरु में सांस थामने वाले सीरीज के आखिरी मैच में अपना पांचवां टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया था। यह वही मैच है जिसमें दो-दो सुपर ओवर हुए थे।भारत VS आयरलैंड – 5 जून, न्यूयॉर्क,भारत VS पाकिस्तान – 9 जून, न्यूयॉर्क,भारत VS यूएसए – 12 जून, न्यूयॉर्क,भारत VS कनाडा – 15 जून, फ्लोरिडा रोहित ने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में भारत की बेखौफ कप्तानी की थी। टीम ने सभी राउंड-रॉबिन मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय कप्तान ने बेहद अटैकिंग बल्लेबाजी की थी और लगभग सभी मैच में पावरप्ले के ओवर्स में भारत को आदर्श शुरुआत दिलाई थी। भारतीय कप्तान 597 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार गया और सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *