• Sun. May 12th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कांग्रेस संगठन में बताया आपसी विस्फोट

 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार प्रचार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज यानी की शनिवार को एक दिवसीय अजमेर दौरे पर रहें. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में 25 की 25 सीट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रही है. भाजपा का कार्यकर्ता हर बूथ और ग्राम पंचायत में जाकर भाजपा के समर्थन में वोट मांग रहे हैं.साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बयान (170 सीट पर बीजेपी के सिमटने) पर कहा कि ‘कांग्रेस खुद सिमट गई. कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं और उसका कारण यही है कि कांग्रेस की ना लीडरशिप है, ना नीति है ,ना कोई विजन है और ना ही नियत है. इनसब का कारण यही है कि कांग्रेस संगठन में आपसी विस्फोट है.’इंडी एलायन्स पर राठौड़ ने कहा कि जो भी एक साथ यह लोग आए हैं गठबंधन में  एक दूसरे के साथ बैठते नहीं है. जिनकी विचारधारा एक नहीं है ,अपना अस्तित्व जिंदा रखने के लिए गठबंधन किया गया है और इनका अस्तित्व है चोरी- चकारी और भ्रष्टाचार, कांग्रेस पार्टी पूरी परिवारवादी पार्टी है. आरपीएससी में पेपर लीक के मामले में राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया. 19 बार पेपर लीक हुए हैं और यह पेपर लीक होकर किन-किन एकेडमी और संस्थानों में गया, जो पिछली सरकार के अंदर बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं. कोई पकड़ मे नहीं आया. उन्होंने कहा हम खुद इसकी इंक्वारी करेंगे. उस वक्त बीजेपी ने सीबीआई की जांच की मांग की थी. मगर मौजूदा सरकार ने मांग पूरी नहीं की जिसको जनता ने समझा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नकार दिया.पुरुषोत्तम रुपाला के राजपूत समाज पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि रूपाला का यह व्यक्तिगत बयान है और उन्होंने माफी भी मांग ली और रूपाला के बयान को कांग्रेस बार-बार घुस रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *