• Thu. May 2nd, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान में रेल यातायात रहेगा प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 3 का बदला गया रूट 

 उत्तर रेलवे के अम्बाला रेल मण्डल पर जारी किसान आंदोलन के कारण राजस्थान में रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ने वाला है. इस आंदोलन के कारण राजस्थान से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो वहीं 6 ट्रेनें आंशिक रद्द से रद्द रहेंगी. इसके अलावा तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द 

1. गाड़ी  संख्या 14816, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी
2. गाड़ी  संख्या 14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को रद्द रहेगी
3. गाड़ी  संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी
4. गाड़ी  संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी

यह ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा दिल्ली-जम्मू तवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा जम्मू तवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
3. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी     
4. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
5. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का बदला मार्ग (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल-दिल्ली होकर संचालित होगी
2. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-गिल-लुधियाना होकर संचालित होगी
3. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल होकर संचालित होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *