• Thu. May 2nd, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

फर्स्ट टाइम वोटर की टाटा की एयर इंडिया की तरफ से छूट

आम चुनाव 2024 के लिए कल से वोटिंग शुरू हो रही है। इस दौरान पहली बार वोट डालने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ी घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना मताधिकार का उपयोग करने वालों को वह विशेष छूट देगा। यह छूट 19 फीसदी तक की होगी।एयर इंडिया एक्सप्रेस ने युवाओं को सशक्त बनाने और मतदान को प्रेरित करने के लिए #VoteAsYouAre अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 18 से 22 साल के युवाओं केा पहली बार वोट डालने वाले वोटर को यह छूट मिलेगी। कंपनी की तरफ से यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि मतदाता को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निकटतक हवाई अड्डे की यात्रा के लिए यह छूट मिलेगी। छूट की अवधि 18 अप्रैल से एक जून 2024 के बीच होगी। छूट वाले टिकटों की बुकिंग एयरलाइन के मोबाइल ऐप ओर वेबसाइट https://www.airindiaexpress.com से कराई जा सकती है।एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ अंकुर गर्ग का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हमेशा बदलाव के लिए आगे बढ़ कर काम किया है। सीमाओं के पास लोगों, स्थानों और संस्कृतियों को एकजुट किया है। इधर कंपनी अपनी 19वीं वर्षगांठ के लिए तैयार है। ऐसे महौल में ही कंपनी ने अपनी खास पहल #VoteAsYouAre अभियान की लॉन्चिंग की है। यह कदम सक्रिय नागरिकता और लोकतांत्रिक भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं को सशक्त और प्रेरित करने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।टाटा ग्रुप की एविएशन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के राज्यों में 31 डेस्टिनेशंस के लिए उड़ान भरती है। इनमें पंजाब का अमृतसर, उत्तर प्रदेश का अयोध्या, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, मणिपुर का इंफाल, मध्य प्रदेश का इंदौर, जयपुर, केरल के कन्नूर, कोच्चि और कोझिकोड, कोलकाता, लखनऊ, श्रीतगर, रांची, पुणे, मुंबई, वाराणसी आदि शामिल हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *