• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

Poco C65 भारत में लॉन्च, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है।

पोको का नया स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च हो गया है। यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप है। फोन MediaTek चिपसेट के साथ आएगा। फोन में HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी।Poco C65 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आएगा। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन पेस्टल ब्लू और मैट कलर ऑप्शन में आएगा। Poco C65 स्मार्टफोन को 18 दिसंबर से ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 1000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। यह डिस्काउंट ऑफर आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट ऑफर पर दिया जा रहा है।पोको C65 स्मार्टफोन में एक HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन प्रोटेक्टेड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन एक ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 8 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा। Poco C65 स्मार्टफोन में एक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें MIUI सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP सेंसर के साथ आएगा, जबकि सेकेंड्री कैमरा 2MP के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *