• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

नागौर लिफ्ट कैनाल की पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, 800 गांवों में दो दिनों तक बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई

आने वाले दिनों में डीडवाना जिले में पेयजल संकट गहरा सकता है. दरअसल जिले में पेयजल की आपूर्ति करने वाली मुख्य कैनाल ‘नागौर गिफ्ट कैनाल’ की पाइप लाइन देशनोख के पास हुई क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना से पहले भी जिले के कई इलाकों में गंभीर पेय जल सकंट से लोग जूझ रहे थे. वहीं लोग मंहगे वॉटर टैंकरों से पानी पीने को मजबूर हैं. रही सही कसर जिले की विभागीय लापरवाही के वजह से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. बता दें कि डीडवाना जिले में आने वाले दिनों में जल संकट उत्पन्न हो सकता है, क्योंकि डीडवाना और नागौर जिले को पेयजल सप्लाई करने वाली नागौर लिफ्ट कैनाल की विशाल पाइप लाइन देशनोक पंप हाउस के पास क्षतिग्रस्त हो गई है. इस लाइन के टूटने के कारण डीडवाना जिले के छह उपखंड क्षेत्र के साथ ही लगभग 800 गांवों में पेयजल सप्लाई दो दिनों तक बाधित रहेगी.देशनोख के पास हुई क्षतिग्रस्त हुई ‘नागौर गिफ्ट कैनाल’ की पाइप लाइन वहीं नागौर जिले के डेगाना और जायल उपखंड क्षेत्र में भी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. डीडवाना जलदाय विभाग पीएमसी खंड के अधिशासी अभियंता मनीष वैष्णव के अनुसार डीडवाना जिले को नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के द्वितीय फैज के तहत नोखा दैय्या से 1500 एमएम की पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति की जाती है.यह पाइप लाइन देशनोक पंप हाउस कैंपस में क्षतिग्रस्त होने के कारण लीक हो गई है. जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. इस कारण अब इस लाइन को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए 27 जनवरी को रात 11:30 बजे तक 47 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा और इस पाइप लाइन से सप्लाई बंद कर दी जाएगी.नागौर लिफ्ट कैनाल की विशाल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से डीडवाना, कुचामन, मकराना, परबतसर, लाडनूं और नावां उपखंड के साथ ही जिले के 800 गांवो में भी दो दिनों तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.इसके कारण डीडवाना जिले में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी, इसकी वजह से डीडवाना, कुचामन, मकराना, परबतसर, लाडनूं और नावां उपखंड के साथ ही जिले के 800 गांवो में भी दो दिनों तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अलावा नागौर जिले के डेगाना तथा जायल उपखंड और उससे जुड़े लगभग 300 गांवों में भी पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. लगातार 2 दिनों तक पूरे जिले में पेयजल सप्लाई बंद रहने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *