• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

अस्पताल में बढ रहे सर्दी,जुकाम, बुखार के रोगियों की तादाद

(लालाराम)

देणोक:कस्बे में संचालित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में इन दिनों जैसे-जैसे सर्दी का असर बढने लगा,ऐसे-ऐसे रोगियों की तादाद बढ रही हैं।इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. गौरव रोडी़वाल ने बताया कि इन दिनों सर्दी के मौसम में विशेषकर खांसी,जुकाम, बुखार के रोगियों की संख्या अ​धिक बढ रही हैं,वहीं इन रोगों के साथ-साथ रोगी के गला रूकने का मामला भी सामने आ रहा हैं,इसलिए रोगियों को प्राथमिक उपचार के तौर पर पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें,ताकि गला अ​धिक खराब ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *