• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

माइनिंग कंपनी वेदांता का चौथी तिमाही में मुनाफा 27% घटा:आय भी 6.4% गिरकर ₹35,509 करोड़ रही

माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 27.4% घटकर ₹2,273 करोड़ रहा।पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,132 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही में यह ​₹2,868 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 20.47% घटा है।चौथी तिमाही में वेदांता की आय सालाना आधार पर 6.4% गिरकर ₹35,509 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹37,930 करोड़ रही थी।वहीं पिछली तिमाही में कंपनी की आय ​​​₹34,968 करोड़ थी। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1.54% बढ़ी है।आज वेदांता का शेयर 1.16% गिरकर 379 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपए है। बीते एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 42% रिटर्न दिया है। वहीं पिछले छह महीने में शेयर 78.56% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 37.22% रिटर्न दिया है।वेदांता, जिंक, लेड, एल्युमिनियम और सिल्वर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल इंडिया के मेटल मैन के नाम से जाने जाते हैं। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुनील दुग्गल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *