• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

समावेशी वॉकथॉन से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिले में मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समावेशी वॉकथॉन कलेक्ट्रेट से पावटा से नई सड़क होते हुए घण्टाघर तक सरकारी कर्मचारी, सर्विस वोटर्स, व घुमुन्तु जातियों, ट्रांसजेण्डर्स द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया की सतंरगी सप्ताह के तृतीय दिन शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ज़िला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकार मतदाता जागरूकता रैली को प्रारम्भ किया । रैली में सरकारी कर्मचारी, सर्विस वोटर्स, ट्रांसजेण्डर्स, कालबेलिया व घुमुन्तु समुदायों द्वारा कलेक्ट्रेट से पावटा से नई सड़क से घण्टाघर तक मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में उँट गाड़ी, बग्गी पर सवार होकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए  जागरूक किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकगण, कालबेलिया व घुमुन्तु समुदायों एवं आम मतदाताओं द्वारा बैण्ड की धुन पर नाचते-गाते हुए आगामी 26 अप्रेल को मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया। घण्टाघर में रैली के समापन पर कालबेलिया समुदाय द्वारा नृत्य गान प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्रीमती मनमीत कौर, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. बी.एल. सारस्वत, तहसीलदार श्री हिमांशु कच्छवाह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री मगराज कटारिया, श्री रमेशचन्द्र पंवार, श्री शिकुनराम फिड़ौदा, श्री ओमपाल सिंह, श्रीमती दीपिका बिश्नोई, श्रीमती रूकमणी गढवाल, श्री उत्तम शर्मा, श्री जानकीदास चौहान, श्री रूहैल अहमद खान, श्रीमती प्रियंका सियाग, श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, श्री दुष्यंत दवे, श्री राजूसिंह, श्री ताराचन्द कुमावत, श्री दिनेश एवं स्वीप शाखा से मोहन विश्नोई, अशोक सोनावत, हिंगलाजदान चारण, इन्द्र विक्रम सिंह, दिलीप सिंह व गैर राजकीय संस्थान गुरूकृपा विमन्दित गृह के श्री जगदीश, संभली ट्रस्ट के श्री विरेन्द्र सिंह, रौनक, ट्रांसजेण्डर कायरा, दिव्यांशी, तनु, देविका भुआ व मदर वर्ल्ड फाउंडेशन के श्री राजेन्द्र गुर्जर, नेत्रहीन विकास संस्थान से खुशबु भाटी, रंजू विश्नोई, हेमा राजी गुलाटी, सांसी समाज से श्रीमती मूमल, अजंय सांसी, अजय पोपावत, सीता माच्छावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *