• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

Jio AirFiber ने बढ़ा दी Airtel की चिंता! जानें दोनों की कीमत में अंतर और फायदे

जियो एयर फाइबर ने एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। जियो की तरफ से कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। जियो एयर फाइबर को 8 शहरों में लॉन्च किया गया है, जबकि एयरटेल केवल 2 शहरों में उपलब्ध है। जियो द्वारा टीवी चैनलों की 550 से भी अधिक सुविधा दी जाएगी, वहीं एयरटेल केवल 16 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देता है। जियो एयर फाइबर को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि लॉन्च के साथ जियो ने एयरटेल की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्योंकि जियो की तरफ से सस्ते में एयरटेल के मुकाबले में ज्यादा सुविधाएं दे रहा है। साथ ही कई सारी फ्री सुविधाएं दे रहा है। इसमें Netflix, Amazon Prime और JioCinema जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। आइए जानते हैं जियो और एयरटेल के प्लान में क्या हैं अंतर
जियो एयर फाइबर को 8 शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है। इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लाइव किया गया है। जबकि एयरटेल एयर फाइबर को केवल दो शहर दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध कराया गया है।टीवी चैनल जियो एयर फाइबर के सात 550 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। जबकि एयरटेल में ऐसी सुविधा नहीं मिलेगी। वही एयरटेल की तरफ से NetFlix, prime समेत 16 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्श दिया जा रहा है। यह सुविधा भी एयरटेल एयर फाइबर में नहीं मिलेगी। जियो की ओर से स्मार्ट होम सर्विस ऑफर की जा रही है। जियो में यह सुविधा नहीं मिलेगी 4K सेटअप बॉक्स जियो एयर फाइबर के साथ 4k सेटअप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी, जो एयरटेल एयर फाइबर में नहीं मिलने वाली है।कीमत और स्पीड जियो एयर फाइबर की शुरुआती कीमत 599 रुपये है। इसमें 1Gbps की टॉप स्पीड मिलती है। जबकि एयरटेल एयर फाइबर की शुरुआती कीमत 799 रुपये है। इसकी स्पीड 100mbps की है। जियो की तरफ से एयर फाइबर के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है, जबकि एयरटेल 2500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *