• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

iPhone 16 का कैमरा डिजाइन लीक, बदलेगा फोन का रियर लुक!

iPhone 15 सीरीज की कैमरा परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रही है। खासतौर पर iPhone 15 Pro Max की कैमरा क्वालिटी चर्चा में आई। सीरीज में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। अब अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के कैमरा के बारे में एक बड़ा अपडेट आ रहा है। फोन के कैमरा डिजाइन को लेकर एक लीक सामने आया है जिसमें सीरीज का कैमरा मॉड्यूल एकदम अलग डिजाइन के साथ आ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं। iPhone 16 सीरीज के रियर कैमरा को लेकर लीक सामने आया है। जिसमें फोन का कैमरा डिजाइन पता चलता है। सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने iPhone 16 स्टैंडर्ड मॉडल के रियर कैमरा डिजाइन को शेयर किया है। यह डिजाइन अभी चेसिस में ही नजर आ रहा है। लेकिन इसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी आईफोन 16 सीरीज में कैमरा मॉड्यूल को नया रूप दे सकती है। फोटो में देखा जा सकता है कि कैमरा लेआउट वर्टीकल डिजाइन में है। जबकि आईफोन 15 सीरीज तक कंपनी डायग्नल कैमरा मॉड्यूल देती आई है। MacRumors की ओर से भी इस डिजाइन को लेकर पुष्टि की गई है। बता दें कि Apple इससे पहले भी वर्टीकल कैमरा डिजाइन के साथ फोन लॉन्च कर चुकी है जिसमें iPhone 12 और iPhone X शामिल हैं। iPhone 16 से जुड़े अन्य अपडेट्स की बात करें सामने आया था कि कंपनी अबकी बार एक कैप्चर बटन भी फोन में दे सकती है। एपल का कथित कैप्चर बटन फोन को हॉरिजॉन्टली पकड़ने पर फोटो खींच सकेगा। साथ ही यह वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेगा। यह टच गेस्चर सपोर्ट के साथ आने वाला है जो कि प्रेशर के साथ भी रेस्पॉन्ड करेगा। इसका मतलब ये भी है कि फोन के इस कैप्चर बटन को हल्का प्रेस करने पर यह फोटो पर फोकस भी कर सकेगा। और उसके बाद थोड़ा ज्यादा प्रेस करने पर यह उस फोटो फ्रेम को कैप्चर कर लेगा। यानी कि आईफोन 16 सीरीज में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *