• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

 ‘दादी ने सोना दिया, मां का मंगलसूत्र कुर्बान हुआ’, प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ‘संपत्ति बांट देने वाले’ बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ‘देश के सबसे बड़े नेता ने नैतिकता छोड़ दी है, वह लोगों के सामने नाटक करते हैं और सत्य के पथ पर नहीं चलते हैं.’ उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस पर ‘मंगलसूत्र’ छिनने के आरोप लगा रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि मेरी दादी और मां ने देश के लिए क्या किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब जंग हुई थी तो मेरी दादी इंदिरा गांधी ने अपना सोना भी देश के लिए दान कर दिया था. वहीं मेरी मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र (राजीव गांधी) इस देश के लिए कुर्बान हुआ है. 70 साल देश को आजादी मिले हो गए. इनमें 55 साल कांग्रेस की सरकार रही. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या किसी ने आपका सोना छीना और आपके मंगलसूत्र छीने?  अगर मोदी जी ‘मंगलसूत्र’ का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते.प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि विपक्षियों की आवाज दबाकर, उनके बैंक खातों पर रोक लगाकर और दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. एक जमाना था जब देश में एक नेता खड़ा होता था तो देशवासी उससे ये आशा रखते थे कि वह एक नैतिक इंसान होगा. आज देश के ‘सबसे बड़े नेता’ नैतिकता को छोड़कर आपके सामने नाटक करते हैं.’ उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब हम अपने नेताओं से ये उम्मीद रखते थे कि वे सत्य के पथ पर चलेंगे. आज देश के सबसे बड़े नेता अपनी सत्ता दिखाने निकलते हैं, अपनी शान, अपनी शोहरत दिखाते हैं, लेकिन सत्य के पथ पर नहीं चलते.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आज नरेंद्र मोदी की सरकार में झूठ हावी है. जब वह अनुचित तरीकों से सरकारें गिराते हैं, तो मीडिया इसे ‘मोदी का मास्टरस्ट्रोक’ कहता है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘अब यह स्पष्ट हो गया है कि कैसे नोटबंदी के माध्यम से काले धन को सफेद किया गया और फिर इसे भाजपा के खाते में जमा किया गया. यह आश्चर्यजनक है कि जो कंपनियां 100 करोड़ रुपये भी कमाने में असमर्थ थीं, उन्होंने भाजपा को (चुनावी बॉण्ड योजना के तहत) 1,100 करोड़ रुपये का चंदा कैसे दिया.’ प्रियंका ने कहा कि भाजपा नेता कभी रोजगार, महंगाई कम करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में नहीं बोलते, बल्कि वे केवल भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाली बात बोलते हैं और मीडिया उनके सामने नतमस्तक हो जाता है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘विदेशों में भी लोग कहते हैं कि मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. इतने दबदबे, गर्व, प्रसिद्धि और अहंकार के साथ यह कहा जाता है कि मोदी दुनिया में चल रहे युद्धों को एक झटके में रोक सकते हैं.’उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि अगर वह (मोदी) इतने बड़े नेता हैं, अगर उनका इतना दबदबा है कि कोई उनसे सवाल नहीं पूछ सकता, तो वह आपके लिए रोजगार पैदा करने में असफल क्यों रहे, महंगाई कम क्यों नहीं की जा सकी, क्यों युवाओं के लिए कोई नयी योजना नहीं लाई गई और आपके परिवारों में विकास क्यों नहीं हुआ?’ उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने प्रधानमंत्री के दो या तीन दोस्तों की “अत्यधिक वृद्धि” देखी है, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं क्योंकि मोदी ने उनका समर्थन किया और उन्हें देश की सारी संपत्ति दे दी. (भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *