• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

सरकार ने आज से क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया:₹10,000 से बढ़ाकर ₹12,100 प्रति टन किया

क्रूड ऑयल के एक्पोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया गया है। यह बदलाव आज यानी 30 सितंबर से लागू होगा। घरेलू स्तर पर उत्पादन होने वाली क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट पर सरकार ने पहली बार 1 जुलाई 2022 से विंडफॉल टैक्स लगाना शुरू किया था।सरकार ने घरेलू स्‍तर पर उत्‍पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल के एक्पोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) यानी विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है। अपनी रेगुलर रिव्यू में सरकार ने विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर ₹12,100 प्रति टन कर दिया है। यह बदलाव आज यानी 30 सितंबर से लागू होगा। सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स रिव्यू करती है।
वहीं, सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स को ₹5.50 प्रति लीटर से घटाकर ₹5 रुपए लीटर कर दिया गया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाले तेल पर भी SAED को घटाकर ₹2.5 प्रति लीटर कर दिया है। सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक पेट्रोल के एक्पोर्ट को इस कैटेगरी से अब भी बाहर रखा गया है।बदलाव के बाद किस पर कितना टैक्स क्रूड ऑयल पर SAED ₹12,100 प्रति टन डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स ₹5 प्रति लीटर ATF एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स ₹2.5 प्रति लीटर 15 सितंबर को भी क्रूड ऑयल पर ₹3,300 प्रति टन बढ़ाया था SAED
इससे पहले 15 सितंबर को अपने आखिरी बदलाव में सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को ₹6,700 प्रति टन से बढाकर ₹10,000 प्रति टन कर दिया था। वहीं डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को घटाकर ₹6 प्रति लीटर से ₹5.50 प्रति लीटर कर दिया था। वहीं ATF पर भी कटौती करते हुए ₹4 प्रति लीटर से ₹3.50 प्रति लीटर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *