• Sun. May 12th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

ZEE ने TIC के 50% एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला

जी एंटरटेनमेंट ने बेंगलुरु स्थित अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर के 50% एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने यह छंटनी कॉस्ट कटिंग यानी लागत में कटौती और अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने के लिए किया है। जी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।कंपनी का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड से मिली गाइडेंस के बाद TIC को रिस्ट्रक्चर किया गया है। ZEE बोर्ड ने हाल ही में मैनेजमेंट टीम से वित्त वर्ष 2025 के लिए TIC के खर्च को ₹600 करोड़ से 50% कम करने को कहा था।उन्होंने कहा कि ये कदम कंपनी के लिए कंटिन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रिसोर्सेज को अनुकूलित करने और कॉस्ट इफैक्टिव स्ट्रक्चर तक पहुंचने के अप्रोच के अनुरूप हैं। TIC की सुव्यवस्थित टीम अब केवल कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन की प्रोसेस में हमें सक्षम और सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।जी ग्लोबल कंटेंट कंपनी है, जो देश में 50 चैनल चलाती है। इसमें हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, रीजनल एंटरटेनमेंट चैनल, हिंदी मूवी चैनल और अन्य चैनल शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी 120 देशों में 40 से ज्यादा चैनल चलाती है। इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 भी है। जी ने अपना पहला चैनल जी टीवी 1992 में लॉन्च किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *