• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

बहुत ही सस्ता मिल रहा है ये Air Purifier, जानलेवा हवा से करेगा आपकी सुरक्षा

बीते कुछ समय से भारत के कई हिस्सों में AQI का स्तर बढ़ रहा है। केवल दिल्ली की बात करें तो इस शहर की हवा की क्वालिटी 400 पार हो गई है। यह एक बड़ा संकेत है कि खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को इससे स्वास्थ्य समस्या भी हो रही है। ऐसे में आपको अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए कुछ उपाय करने होंगे, Air Purifier उनमें से एक है।आज हम आपके लिए एक ऐसे एयर प्यूरीफायर का विकल्प लाए है, जिसकी कीमत 10000 रुपये से बहुत कम है और ये H13 HEPA और 4 स्टेज फिल्टरेशन के साथ आता है। हम जिसकी बात कर रहे हैं।इस गैजेट को आप Amazon पर केवल 7298 रुपये में खरीद सकते हैं।बता दें कि इसकी वास्तविक कीमत 12,299 रुपये है, यानी कि कंपनी आपको 4999 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।बैंक ऑफर्स की बात करें तो इस डिवाइस पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।ये प्यूरीफायर pm 0.1 और pm 2.5 सहित 99.99% सूक्ष्म एलर्जी और वायुजनित प्रदूषकों को हटाता है। इसमें आपको 250 m3/h तक का CADR और 388 वर्ग फीट तक का कवरेज एरिया मिलता है।फिल्टर्स की बात करें तो इसमें प्री फ़िल्टर, हाई ग्रेड H13 HEPA फिल्टर और एक्टिव कार्बन फ़िल्टर के साथ 4 स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेस मिलते है।केवल 8 मिनट में एक सामान्य कमरे को शुद्ध करने की क्षमता रखता है। साथ ही इसमें 3D एयरफ्लो के साथ सामने और ऊपर की ओर भी प्लो मिलता है।इसके मदद से आप धुएं, धूल, पराग, वायरस, बैक्टीरिया और पालतू जानवरों से होने वाले खतरों से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *