• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

12 ज्योर्तिलिंग में शामिल केदारनाथ में यात्रियों के दर्शनों का आंकड़ा 17 लाख पार पहुंच गया है। जैकलीन फर्नांडिस भी बाबा के दर्शन करने पहुंची

12 ज्योर्तिलिंग में शामिल केदारनाथ में यात्रियों के दर्शनों का आंकड़ा 17 लाख पार पहुंच गया है। धाम में सभी पुराने रिकार्ड तोड़कर यात्रा ने नया कीर्तिमान कायम किया है। यात्रा के कपाट बंद होने में अभी एक महीने का समय शेष है, ऐसे में अभी यह आंकडा और बढ़ सकता है।गत 25 अप्रैल केदारनाथ के कपाट देश-विदेश के भक्तों के लिए खोले गए थे। शुरूआत में मौसम खराब होने के चलते मई के दूसरे सप्ताह से यात्रा ने रफ्तार पकड़ी। बावजूद इसके अब तक 17 लाख से अधिक यात्री केदारनाथ के दर्शनों को पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष पूरी यात्रा के दौरान करीब 15.62 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची। गत 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन 20 हजार यात्री भोले बाबा के दर्शनों को पहुंचे है, जबकि इसके बाद यह संख्या घटनी शुरू हो गई है। जिस तरह इस बार यात्रा की रफ्तार बढ़ी है, उससे यही लगता है कि इस बार यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। केदारनाथ के कपाट बंद होने में अभी एक माह का समय शेष है, लेकिन अभी यात्रियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यह आंकड़ा बीस लाख पार पहुंच जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा मिला है, वहीं मंदिर समिति की आय में भी बढ़ोतरी हुई है।गत दिनों से केदारपुरी में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से अलाव की व्यवस्था भी की गई है। मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने एवं बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *