• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

पंजाब में अकाली दल से नहीं बनी बात, बीजेपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

पंजाब में बीजेपी और अकाल दल के बीच गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दोनों ही पार्टियों के बीच पंजाब में गठबंधन नहीं होगा। पंजाब में बीजेपी अब अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसकी पुष्टि की है। सुनील जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए बीजेपी ने ये फैसला लिया है।सुनील जाखड़ की ओर से जारी इस वीडियो में कहा गया है कि भारतीय जनता पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है। पार्टी ने ये फैसला लोगों की राय, पार्टी के वर्कर्स की राय, नेताओं की राय को लेकर उसके बाद पंजाब की जवानी, किसानी, पंजाब दे व्यारपारी, मजदूरों और सबके भविष्य के लिए ये फैसला लिया गया है। क्योंकि जो काम बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पंजाब में किए हैं वो किसी ने नहीं किए।जाखड़ ने आग कहा कि किसानों की फसलों का एक-एक दाना पिछले 10 सालों में एमएसपी पर उठाया गया है। एक हफ्ते के अंदर किसानों की फसलों का भुगतान किया गया है। करतारपुर सिंह का कॉरिडोर भी पीएम मोदी के नेतृत्व में खोला गया। आगे भी पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए ये फैसला हमने किया है। मुझे पूरा यकीन है कि पंजाब के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट कर देश की उन्नती में अपना समर्थन देगें।2019 का लोकसभा चुनाव अकाली दल ने बीजेपी के साथ एनडीए में रहकर ही लड़ा था, लेक‍िन 2020-21 के किसान आंदोलन के वक्‍त दोनों दलों के बीच टकराव बढ़ा, जिसके बाद अकाली दल ने बीजेपी से दो दशकों से भी ज्यादा पुराना नाता तोड़ दिया था। विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिला था। पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 117 में से 92 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *