• Tue. May 14th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

सुनीता केजरीवाल रोड शो में मांग रही थीं वोट, अचानक रोने लगे AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को पश्चिमी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा (AAP) के समर्थन में तिलक नगर में रोड शो किया. बता दें कि दिल्ली में गठबंधन समझौते के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है. रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल कार की रूफटॉप विंडो से लोगों का अभिवादन कर रही थीं और महाबल मिश्रा गाड़ी की छत पर उनके पीछे की ओर पालथी मारकर बैठे थे. जनता को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘आपके मुख्यमंत्री शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं.’ रोड शो के दौरान महाबला मिश्रा की आंखें नम हो गईं. अपने भाषण के दौरान जब सुनीता  केजरीवाल ने महाबल मिश्रा का परिचय दिया तो वह रोने लगे. सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘आपके यहां हमारे सीनियर लीडर महाबल मिश्रा हैं. ये पहले भी आपके यहां से सांसद रह चुके हैं. ये आपके सुख दुख मे काम आते हैं. इन्होंने बहुत काम किया है. आप सभी इनको वोट देंगे’ तिलक नगर के AAP विधायक जरनैल सिंह ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर कहा, ‘यह देश तानाशाही से तंग आ चुका है. जेल और तानाशाही का जवाब पूरा देश वोट से देगा सुनीता केजरीवाल ने यहां सीएम केजरीवाल के लिए जनता से आशीर्वाद लिया और गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा. पश्चिमी दिल्ली के कोने-कोने से लोग रोड शो में जुटे. बीजेपी भारत को 50 साल पीछे ले गई है. 1 डॉलर की कीमत 100 रुपये के आसपास पहुंचने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *