• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

स्पाइसजेट-एयरकैप ने ₹250 करोड़ का विवाद सुलझाया

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट और लीज पर विमान देने वाली एयरकैप की सब्सिडियरी कंपनी लेस्टियल एविएशन ने बातचीत के माध्यम से 29.9 मिलियन डॉलर (₹250 करोड़) के विवाद को सुलझा लिया है। इस समझौते के साथ ही दोनों कंपनियां मुकदमेबाजी से बच गईं हैं। स्पाइसजेट ने इस समझौते के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।स्पाइसजेट और एयरकैप के प्रतिनिधियों ने पिछले हफ्ते नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की एक को इस समझौते के बारे में सूचित किया है। इसके साथ ही केस को स्थगित करने का भी अनुरोध किया गया है, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब 1 मार्च को यह मामला औपचारिक रूप से वापस लिया जाएगा।स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा,’मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्पाइसजेट और सेलेस्टियल एविएशन ने आपसी समझौते के माध्यम से 29.9 मिलियन डॉलर के विवाद को हल कर लिया है।यह समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जटिल चुनौतियों के लिए सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। अब एयरलाइन अपने बेड़े को नया रूप देने और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। मैं अपने स्टेक होल्डर्स और इन्वेस्टर्स के सपोर्ट के लिए अभारी हूं।’स्पाइसजेट और एयरकैप के बीच विवाद का यह मामला 9 विमानों को बिना पेमेंट के लीज पर लेने से जुड़ा हुआ है, जो जून 2023 की शुरुआत में रजिस्टर हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *