• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

कोई आपकी कॉल कर रहा है रिकॉर्ड! फोन में सुनाई दे ये साउंड, तो हो जाएं सतर्क

आज के वक्त में कॉल रिकॉर्डिंग और फोन टैपिंग की समस्या आम हो गई है। मौजूदा वक्त में लोग फोन पर ज्यादा बाते करते हैं। इसमें पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल बातें शामिल होती हैं। कई बार ऑडियो टेप लीक हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है। साथ ही कई बार सेलिब्रिटी के फोन टैपिंग के मामले सामने आते हैं। ऐसे में आज हम समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर फोन टैपिंग और कॉल रिकॉर्डिंग क्या हैं? और इसका कैसे पता लगाया जा सकता है?कॉल रिकॉर्डिंग बेहत सिंपल प्रॉसेस हैं। इसमें फोन पर बाचतीच करने वाला व्यक्ति आपकी बातें रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स का सहारा लिया जाता था। लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग ऐप पर बैन लगने के बाद अन्य डिवाइस से कॉल रिकॉर्डिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कॉल रिकॉर्डिंग का कैसे पता लगाएं, तो बता दें कि कॉल रिकॉर्ड का पता कुछ साइन से किया जा सकता है जैसे जब कॉल रिकॉर्ड होती है, तो एक बीप की साइन आती है। ऐसे में फोन पर बातचीत के दौरान कोई बीप साउंड सुनाई दें, तो समझ लें कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।कॉलिंग के दौरान कोई अन्य तरह की न्वाइज सुनाई दे या फिर या फिर बातचीत रिपीट हो, तो समझ लें कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।जब किसी दो लोगों के बीच की बातचीत को कोई तीसरा सुनता है, तो उसे फोन टैपिंग कहते हैं। फोन टैपिंग के लिए इंजीनियर्स की जरूरत होती है। इसे टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से रिकॉर्ड किया जा सकता है। साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद सरकार अपराधियों को पकड़ने के लिए फोन टैपिंग का सहारा लेती है।फोन टैपिंग की पहचान करना बेहद मुश्किल होता है। इसे प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया जाता है। ऐसे में फोन टैपिंग को आसानी से पहचानना मुश्किल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *