• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

सिंपल एनर्जी 15 दिसंबर को लॉन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर:एक लाख रुपए से कम हो सकती है

सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए 15 दिसंबर को सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप ने इसे सिंपल डॉट वन नाम दिया है।नया स्कूटर मौजूदा सिंपल वन मॉडल के नीचे होगा और यानी इसकी कीमत एक लाख रुपए से कम रहने वाली है। हालांकि, सटीक कीमत की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया गया है।इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मामूली चेंजेस देखने को मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला एथर 450S और ओला S1 एयर से होगा। कंपनी ने अगस्त में सिंपल डॉट वन और डॉट वन को ट्रेडमार्क कराया था।सिंपल एनर्जी ने इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.7kWh कैपेसिटी के बैटरी पैक से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह ईवी 160km (IDC) रेंज देगा। वहीं रियल वर्ल्ड में यह ई-स्कूटर 151km रेंज देने में सक्षम होगा। इसके अलावा सिंपल ने बताया कि डॉट वन का टायर रेगुलर वन से अलग हैं जो एफिशिएंसी में मदद करता है।इसके अलावा ई-स्कूटर 30 लीटर से ज्यादा अंडर-सीट स्टोरेज, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, ये सिंपल एनर्जी के ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगा। एनर्जी के पोर्टपोलियो में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन है। कंपनी ने इस स्कूटर को 15 अगस्त 2021 को अनवील किया था। इसके डेढ़ साल बाद सिंपल वन को मई-2023 में 1.45 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया और जून 2023 को बैंगलोर में इसकी डिलीवरी शुरू की। सिंपल वन 6 कलर- ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स ऑप्शन के साथ आती है।सिंपल वन स्कूटर में 5 kWh कैपेसिटी वाली लिथियम आयन डुअल-बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें एक बैटरी फिक्स्ड और एक रिमूवेबल है। इस बैटरी पैक को 750 वॉट के होम चार्जर से 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर की रेंज देती है। इसका मोटर 8.5kW की पावर और 72Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, ये स्कूटर केवल 2.77 सेकंड में 0-40 Kmph की स्पीड हासिल कर सकती है।स्कूटर में 7 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। डिस्प्ले में नेविगेशन के साथ म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें चार अलग-अलग राइडिंग मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *