• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

भगवा जर्सी और पिघला देने वाली गर्मी, विश्व विजेता का ख्वाब लिए यूं मैदान में डटी रही टीम इंडिया

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है, लेकिन भारतीय टीम को अभी भी अपने पहले मैच का इंतजार है। उसे टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्टेलिया के खिलाफ खेलना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम में 8 अक्टूबर को होना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया मैदान पर खूब पसीना बहा रही है और किसी भी मामले में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इंडिया हालांकि इस दौरान अपने पारंपरिक नीली जर्सी के इतर भगवा जर्सी में नजर आई। चेन्नई में पारा भले ही 33-36 के आसपास था, लेकिन ह्यूमिडिटी भयानक थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को यहां नेट पर जमकर अभ्यास किया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें विश्व कप में आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भारत के पहले मैच में अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। अश्विन को शार्दुल ठाकुर की जगह रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है क्योंकि माना जा रहा है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।मैदान पर कोहली, बुमराह सहित भारतीय क्रिकेटर जॉली मूड में नजर आए। अश्विन का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को टर्न करते हैं। उन्होंने वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में 11 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में अश्विन से पार पाने के लिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी की थी।वनडे में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्मिथ भी विशेष कर टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के सामने जूझते रहे हैं। ऐसे में अगर ठाकुर की बजाय अश्विन को प्राथमिकता मिलती है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले अश्विन ने श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ठाकुर और अन्य बल्लेबाजों को लंबे समय तक गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी पर्याप्त समय बिताया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत का यह दूसरा अभ्यास सत्र था जिसमें शुभमन गिल को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विराट कोहली ने लगातार दूसरे दिन बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने 45 मिनट तक बल्लेबाजी की। श्रेयस, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जडेजा और किशन ने भी अभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *