• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ रुपया, आज 4 पैसे की हुई गिरावट

 बुधवार 4 अक्टूबर को भी रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर बंद हुआ। इससे पहले कल भी रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली थी।आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.24 पर बंद हुआ। रुपये में गिरावट के पीछे शेयर बाजार का कमजोर रुख और विदेशी फंड के निरंतर आउटफ्लो है जिसकी वजह से रुपया आज टूटा है।आज कितने पर खुला रुपया?इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया डॉलर के मुकाबले 83.22 पर खुला और 83.27 से 83.19 के दायरे में रहा। अंत में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.24 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है। कल यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.20 पर बंद हुआ था।समाचार एजेंसी पीटीआई को बीएनपी पारिबा द्वारा शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने बताया किमजोर घरेलू बाजारों और एफआईआई की ओर से बिकवाली के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई। हालांकि, अमेरिकी डॉलर में नरमी ने गिरावट को कम कर दियाआरबीआई की मौद्रिक नीति की बैठक शुरूआज से 6 अक्टूबर यानी तीन दिनों तक चलने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी जिसका फैसला 6 अक्टूबर को आएगा।विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह के अंत में आरबीआई की मौद्रिक नीति निर्णय से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क रह सकते हैं। डॉलर की ताकत का अनुमान छह करेंसी से लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत गिरकर 106.77 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 प्रतिशत गिरकर 90.06 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।आज भी लाल निशान पर बंद हुआ बाजारआज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 286.06 अंक टूटकर 65,226.04 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 92.65 अंक टूटकर 19,436.10 पर बंद हुआ।एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार से 4,424.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *